रमजान के महीने में बेटे और पति के साथ मक्का-मदीना पहुंची गौहर खान, शेयर की खूबसूरत वीडियो
Gauahar Khan First Umrah: गौहर रमजान के पाक महीने में अपने बेटे जीहान और पति जैद दरबार के साथ सउदी अरब पहुंची हैं. गौहर खान ने सउदी अरब से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है.
![रमजान के महीने में बेटे और पति के साथ मक्का-मदीना पहुंची गौहर खान, शेयर की खूबसूरत वीडियो Gauahar Khan takes her first umrah with son Zehaan and Hubby Zaid Darbar shared video रमजान के महीने में बेटे और पति के साथ मक्का-मदीना पहुंची गौहर खान, शेयर की खूबसूरत वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/d32f00de59fb90ca7fe4c9ef688174591710829635084895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan First Umrah : एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान इन दिनों अपने काम के साथ ही अपना मदरहुड भी एंजॉय कर रही हैं. गौहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस का साथ अपनी लाइफ अपेडट शेयर करती रहती हैं. गौहर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी अच्छे से मैंनेज करती हैं. गौहर रमजान के पाक महीने में अपने बेटे जीहान और पति जैद दरबार के साथ सउदी अरब पहुंची हैं.
बेटे और पति के साथ सउदी अरब पहुंची गौहर खान
गौहर खान ने सउदी अरब से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में उनके एयरपोर्ट से लेकर साऊदी तक पहुंचे की और वहां बिताए पलों की झलक देखने को मिली हैं. वीडियो में गौहर अबाया और हिजाब में नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- सुभान अल्लाह ! एक कपल के तौर पर हमने पेरेंट्स एक सफर सपना देखा था और अल्हम्दुलिल्लाह हमें ये मौका मिला. मदीना हमारे ज़ेहान के साथ . अल्लाह इस सफर को सभी के लिए आसान और सफल बनाये.... आमीन .
View this post on Instagram
शादी के बाद पति संग किया था गौहर ने पहला उमराह
बता दें कि इससे पहले भी गौहर उमराह कर चुकी हैं. एक्ट्रेस 2022 में शादी के कुछ दिन बाद ही अपने पति जैद दरबार और फैमिली के साथ उमराह करने पहुंची थी. जहां से एक्ट्रेस कई तस्वीरें पोस्ट की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा था- 'पति के साथ उमराह करने का मेरा सपना सच हो गया है'.
View this post on Instagram
बेटे के साथ पहली बार उमराह करनें पहुंची गौहर खान
गौहर इस बार अपने बेटे जीहान को उमराह कराने ले गई हैं. उन्होंने अपने बेटे को पिछले साल 10 मई को अपने लाडले को जन्म दिया था. इस वक्त एक्ट्रेस का बेटा 9 महीने का है. रमजान का पाक महीना भी चल रहा है. ऐसे में गौहर अपने बेटे और पति जैद दरबाद के साथ मदीने पहुंच गई हैं. फिलहाल अभी एक्ट्रेस ने उमराह नहीं किया है. मक्का जाकर गौहर और जैद अपने बेटे के साथ उमराह करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के डायरेक्टर ने इन दो एक्टर्स को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से उठाया सख्त कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)