बिग बॉस 13 की जीत पर सिद्धार्थ शुक्ला को गौहर खान, काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
कलर्स टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत लिया है. वहीं बिग बॉस विजेता गौहर खान समेत विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी जीत पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.
![बिग बॉस 13 की जीत पर सिद्धार्थ शुक्ला को गौहर खान, काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह ने दी ऐसी प्रतिक्रिया Gauhar Khan Kamya Punjabi and Vindu Dara Singh react to Siddharth Shukla on Bigg Boss 13 victory बिग बॉस 13 की जीत पर सिद्धार्थ शुक्ला को गौहर खान, काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह ने दी ऐसी प्रतिक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/16131238/e54e41cf-3cae-4544-b293-cb154358a528.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सिद्धार्थ शुक्ला ने कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को जीत लिया है. इस सीजन सिद्धार्थ शुक्ला घर में अपने अंदाज के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. वहीं बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी, विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस जीतने पर बधाई दी है.
बिग बॉस सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई, और शहनाई गिल पहुंचे थे. जिसमें फिनाले के दौरान पारस 10 लाख रुपये लेकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए. वहीं पूरे सीजन के दौरान दर्शकों के लोकप्रिय रहे आसिम और सिद्धार्थ के बीच अंतिम लड़ाई देखी गई. जिसमें अंतीम बाजी सिद्धार्थ शुक्ला ने मारी और बिग बॉस के खिताब को अपने नाम कर लिया.
Truly the qualities that a winner should’ve possessed , were in ASIM ! His journey video said it all ! #MyWinnerASIM ......
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) February 15, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीतने पर बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि आसिम रियाज ही असली विजेता हैं. गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक विजेता के पास जो गुण होने चाहिए, वास्तव में वह सारे गुण आसिम रियाज में थे.
What a predictable season .. paras leaving with the money, Asim and Sid top 2.. and a totally undeserving candidate wins !! #bestseasonever ???? #BB13GrandFinale
— Kishwer M Rai (@KishwerM) February 15, 2020
इसके साथ ही किश्वर मर्चेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला को अयोग्य ठहराते हुए लिखा कि ये शो कितना प्रीडिक्टिवल था, पारस पैसे लेकर बिग बॉस से बाहर चले जाते हैं. वहीं असीम और सिद्धार्थ शुक्ला टॉप 2 में... पूरी तरह से अवांछनीय उम्मीदवार ने शो जीता.
Arre jeet gaye jeet gaye jeet gayeeeeee.... Mubarak ho hum sabko ???????????????????????? n to our winner ofcourse @sidharth_shukla @ColorsTV #BBWinnerSid #biggboss
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 15, 2020
बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीतने पर काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. काम्या ने ट्वीट कर लिखा, ''अरे जीत गए, जीत गए, जीत गए.... मुबारक हो हम सबको और साथ ही हमारे विजेता को भी.''
Bigg Boss 13: पारस ने स्वीकारा सलमान का ऑफर, पैसा लेकर घर से आए बाहर बिग बॉस के पुर्व विजेता रहे विंदू दारा सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. 65th Amazon Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, ब्लैक लेडी को थामने पहुंचे फिल्म के सितारे#Sidhearts hum jeet gaye https://t.co/Q1mfmIv3q0
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) February 15, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)