नई दिल्लीः सिद्धार्थ शुक्ला ने कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को जीत लिया है. इस सीजन सिद्धार्थ शुक्ला घर में अपने अंदाज के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. वहीं बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी, विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस जीतने पर बधाई दी है.


बिग बॉस सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई, और शहनाई गिल पहुंचे थे. जिसमें फिनाले के दौरान पारस 10 लाख रुपये लेकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए. वहीं पूरे सीजन के दौरान दर्शकों के लोकप्रिय रहे आसिम और सिद्धार्थ के बीच अंतिम लड़ाई देखी गई. जिसमें अंतीम बाजी सिद्धार्थ शुक्ला ने मारी और बिग बॉस के खिताब को अपने नाम कर लिया.





सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीतने पर बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि आसिम रियाज ही असली विजेता हैं. गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक विजेता के पास जो गुण होने चाहिए, वास्तव में वह सारे गुण आसिम रियाज में थे.





इसके साथ ही किश्‍वर मर्चेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला को अयोग्य ठहराते हुए लिखा कि ये शो कितना प्रीडिक्टिवल था, पारस पैसे लेकर बिग बॉस से बाहर चले जाते हैं. वहीं असीम और सिद्धार्थ शुक्ला टॉप 2 में... पूरी तरह से अवांछनीय उम्मीदवार ने शो जीता.





बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीतने पर काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. काम्या ने ट्वीट कर लिखा, ''अरे जीत गए, जीत गए, जीत गए.... मुबारक हो हम सबको और साथ ही हमारे विजेता को भी.''





Bigg Boss 13: पारस ने स्वीकारा सलमान का ऑफर, पैसा लेकर घर से आए बाहर

बिग बॉस के पुर्व विजेता रहे विंदू दारा सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

65th Amazon Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, ब्लैक लेडी को थामने पहुंचे फिल्म के सितारे