गौहर की प्रेग्नेंसी में पति जैद की हो रही है ऐसी हालत, वीडियो देखकर आ जाएगा तरस!
Gauhar Khan Pregnancy: गौहर खान ने हाल में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. अप्रैल में महीने में एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Gauhar Khan-Zaid Darbar Video: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी मैटरनिटी लीव को एंजॉय कर रही हैं. बिग बॉस फेम गौहर जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं लेकिन गौहर की प्रेग्नेंसी ने उनके पति और कोरियोग्राफर जैद दरबार (Zaid Darbar) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जैद को एक्ट्रेस के मूव स्विंग्स और क्रेविंग को झेलना पड़ रहe हैं. इंस्टाग्राम पर जैद ने एक फनी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी प्रग्नेंट वाइफ के नखरे उठाते नजर आ रहे हैं.
बढ़ गईं जैद दरबार की जिम्मेदारियां
गौहर खान और जैद दरबाद टीवी इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद हैं. शादी के दो साल बाद अब फाइनली कपल पेरेंट बनने जा रहा है. इस बीच जैद की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
गौहर की भूख ने छुड़ाए जैद के पसीने
जैद दरबार ने अपने इंसटाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सबसे पहले गौहर बुरी तरह चीखती नजर आ रही हैं. गौहर प्रेग्नेंसी क्रेविंग (गर्भवस्था के दौरान भूख लगना) से परेशान होकर चाय पीने की तो जैद उनके लिए तुरंत चाय बनाकर लाकर लेते हैं. चाय पीकर मॉम टू बी गौहर शांत हो जाती हैं, इसके बाद जैद अपनी नौकरों वाली हालत पर परेशान दिखते हैं. वीडियो के साथ डायन बनीं फरिश्ता कैप्शन दिया गया....जो काफी मजेदार है.
View this post on Instagram
हालांकि इस वीडियो को देख आपको भी जैद की हालत पर तरस आ जाएगा, लेकिन वह अपनी वाइफ और होने वाले बच्चे का भरपूर ख्याल रख रहे हैं. 'बिग बॉस 7' विनर गौहर खान ने 25 दिसंबर 2020 में कोरियोग्राफर जैद दरबार से शादी की थी.
अप्रैल में हो सकती है गौहर की डिलीवरी
बता दें कि, 20 दिसंबर 2022 को गौहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. पति जैद दरबार के साथ एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज सुनाई थी. रिपोर्ट के अनुसार, गौहर की डिलीवरी अप्रैल 2023 में हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 'प्रियंका चाहर तो नहीं जीतेगी बिग बॉस...' सुम्बुल के बाहर आते ही पिता का फूटा गुस्सा, शालीन पर भी निकाली भड़ास