रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद फिर एक साथ नजर आए गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री
![रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद फिर एक साथ नजर आए गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री Gaurav Chopra and Narayani Shastri seen once again after the relationship and breakup रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद फिर एक साथ नजर आए गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/19133551/ni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री एक वक्त एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. मगर दोनों फिर अलग हो गए. हालांकि, उनके बीच दोस्ती का रिश्ता अभी भी कायम है. प्यार के रिश्ते के खत्म हो जाने के बाद दोनों को कभी एक दूसरे के साथ नहीं देखा गया था. मगर राजीव खंडेलवाल ने गौरव और नारायणी को एक साथ एक ही मंच पर लाने में कामयाब हो गए. जी हां, हम यहां राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात की बात कर रहे हैं. ये दोनों पुराने प्रेमी राजीव के चैट शो के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाले हैं.
राजीव के चैट शो के प्रोड्यूसर संदीर सिकंड ने अपने इंस्टाग्राम पर चैट शो के दौरान की एक तस्वीर को शेयर किया है. जिसमें ये दोनों एक साथ काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं.
बता दें गौरव और नारायणी ने पहले सेलिब्रिटी कपल डांसिंग रियलिटी शो 'नाच बालिए' के सीजन 2 में एक साथ हिस्सा लिया था. एक दूसरे से अलग होने के बाद अभिनेता गौरव ने इस साल फरवरी में फैशन कंसल्टेंट हितिषा चेरांडा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं, वहीं भी नारायणी ने ब्रिटिश मूल के स्टीवन ग्रेवर (टोनी) से शादी रचा चुकी हैं.
दोनों अब वेब प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हैं. जहां नारायणी हाल ही में एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं. वहीं गौरव एल्ट बालाजी की दो वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. गौरव चोपड़ा मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)