गौरव गेरा के साथ मिलकर नया कॉमेडी शो ला रहे हैं कीकू शारदा, इसी महीने शुरू होने वाला है 'डॉ. प्राण लेले'
मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा और गौरव गेरा साथ में एक शॉर्ट स्केच कॉमेडी 'डॉ. प्राण लेले' करने वाले हैं.
मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा और गौरव गेरा साथ में एक शॉर्ट स्केच कॉमेडी 'डॉ. प्राण लेले' करने वाले हैं. वे जल्द ही सोनी मैक्स पर 'डॉ. प्राण लेले' में नजर आएंगे. यह 29 जून से शुरू होगा.
एक बयान के अनुसार, 2 से 3 मिनट लंबे कॉमेडी सेगमेंट में एक फिल्मी क्लिनिक को जीवंत आकार दिया गया है, जिसमें फिल्मी सितारों का ध्यान रखा जाएगा. शो काल्पनिक किरदार डॉ. प्राण लेले (कीकू) और उसके सहयोगी नर्स सीपीआर (चीनी प्रकाश रावल) के ईर्द-गिर्द घूमेगी. सीपीआर के किरदार में गौतम नजर आएंगे.
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
View this post on Instagram
यहां तक की गौरव के लोकप्रिय किरदार चुटकी के पीछे भी कीकू ने ही प्रेरणा का काम किया था.
गौरव ने कहा, "कीकू ही वो इंसान थे, जिन्होंने मुझे इंटरनेट पर लड़की के किरदार को जन्म देने की प्रेरणा दी थी. शुरू में मैं इस विचार से सहमत नहीं था, लेकिन कीकू ने मुझसे वादा किया था कि अगर मैं लड़की का किरदार निभाऊंगा तो वो मेरे साथ गैंग में शामिल होंगे."
In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कीकू शारदा कपिल शर्मा शो में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कई अवॉर्ड और इवेंट में भी कीकू शारदा अपने फैंस को गुदगुदाते दिखाई दे चुके हैं. वहीं गौरव गेरा को 'जस्सी जैसी कोई नहीं' समेत कई सारे शोज में दिखाई दे चुके हैं. हालांकि अभी तक कीकू शारदा ने ये नहीं बताया है कि इस शो के लिए को कपिल शर्मा शो को अवलविदा लह देंगे या फिर दोनों शोज में टाइम मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे.
World Cup 2019: भारत-पाक मैच देखने पहुंचे ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी, सामने आईं खास तस्वीरेंView this post on Instagram