Bigg Boss 12: कंटेस्टेंट्स को लगेगा झटका, घर में होगी इनकी एंट्री
Bigg Boss 12: स्पेशल टास्क के लिए बिग बॉस के घर में हिना खान, जूही परमार और गौतम गुलाटी को बुलाया गया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के फिनाले वीक की शुरुआत में ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. इस ट्विस्ट के लिए मेकर्स ने बिग बॉस के घर को एक होटल में तब्दील कर दिया है. इतना ही नहीं घरवालों को चौंकाने के लिए मेकर्स ने बिग बॉस के इतिहास के तीन सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को भी बुलाने का फैसला किया है.
दरअसल, मेकर्स मीड वीक इविक्शन को बेहद ही खास बनाना चाहते हैं. इसलिए घर में सीजन 5 की विजेता जूही परमार, सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी और सीजन 11 की रनरअप हिना खान को स्पेशल टास्क के लिए घर में बुलाया गया है.
Coming on big boss this week,who are you guys supporting ? #bigboss12@ColorsTV Write me your messages for your players inside 💥 pic.twitter.com/pYFUHa5wTp
— Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) December 23, 2018
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की मानें तो घर के होटल में तब्दील होने के बाद घरवालों को कर्मचारी बनने का टास्क दिया गया है. टास्क के दौरान घरवालों को गेस्ट की कही हुई सारी बातों को मानना होगा. इससे पहले ये होटल टास्क सीजन 9 में देखने को मिली थी, उस वक्स सरगुन मेहता घर में खास मेहमान बनकर आई थी.
Hi @TheGautamGulati...Pls pass my msg to @sreesanth36 not to shave. I saw him taking about it...Pls tell him I will kill him if he shaves. 😂😂😂😂 https://t.co/KBZsA7lrag
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 23, 2018
गौतम गुलाटी ने तो खुद ट्वीट करते हुए बिग बॉस के घर में एंट्री करने की बात बताई है. इतना ही नहीं यह बात जानने के बाद श्रीसंत की पत्नी ने गुलाटी के एक अपील करते हुए कहा, ''प्लीज श्री से कहना कि वो शेव ना करे, वरना मैं उसे माफ नहीं करूंगी.''
Bigg Boss 12: सोमी खान ने खोला राज, बताया कौन बनेगा इस सीजन का विजेता
बता दें कि सोमी खान के इविक्शन के बाद अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. शो के फॉर्मेट मे बदलाव नहीं आता है तो मीड वीक में दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं.