रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के फिनाले वीक की शुरुआत में ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. इस ट्विस्ट के लिए मेकर्स ने बिग बॉस के घर को एक होटल में तब्दील कर दिया है. इतना ही नहीं घरवालों को चौंकाने के लिए मेकर्स ने बिग बॉस के इतिहास के तीन सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को भी बुलाने का फैसला किया है.


दरअसल, मेकर्स मीड वीक इविक्शन को बेहद ही खास बनाना चाहते हैं. इसलिए घर में सीजन 5 की विजेता जूही परमार, सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी और सीजन 11 की रनरअप हिना खान को स्पेशल टास्क के लिए घर में बुलाया गया है.





एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की मानें तो घर के होटल में तब्दील होने के बाद घरवालों को कर्मचारी बनने का टास्क दिया गया है. टास्क के दौरान घरवालों को गेस्ट की कही हुई सारी बातों को मानना होगा. इससे पहले ये होटल टास्क सीजन 9 में देखने को मिली थी, उस वक्स सरगुन मेहता घर में खास मेहमान बनकर आई थी.





गौतम गुलाटी ने तो खुद ट्वीट करते हुए बिग बॉस के घर में एंट्री करने की बात बताई है. इतना ही नहीं यह बात जानने के बाद श्रीसंत की पत्नी ने गुलाटी के एक अपील करते हुए कहा, ''प्लीज श्री से कहना कि वो शेव ना करे, वरना मैं उसे माफ नहीं करूंगी.''


Bigg Boss 12: सोमी खान ने खोला राज, बताया कौन बनेगा इस सीजन का विजेता


बता दें कि सोमी खान के इविक्शन के बाद अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. शो के फॉर्मेट मे बदलाव नहीं आता है तो मीड वीक में दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं.