दो महीने के हुए Gautam Rode-Pankhuri Awasthy के ट्विंस, कपल ने अपने बच्चों के सेकंड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक
Pankhuri-Gautam: गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी के जुड़वां बच्चे अब दो महीने के हो गए हैं. कपल ने अपने ट्विंस के सेकंड मंथ बर्थेडे सेलिब्रेशन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
![दो महीने के हुए Gautam Rode-Pankhuri Awasthy के ट्विंस, कपल ने अपने बच्चों के सेकंड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक Gautam Rode and Pankhuri Awasthy Celebrate their twins children second month birthday share video दो महीने के हुए Gautam Rode-Pankhuri Awasthy के ट्विंस, कपल ने अपने बच्चों के सेकंड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/d19bb0dedf5728b15726a6b638d530831695695117867209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankhuri-Gautam Celebrates Kids 2 Months Birthday: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम फिलहाल अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज पेरेंटिंग को एंजॉय कर रहे हैं. ये जोड़ी 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी और 25 जुलाई 2023 को इन्होंने अपने ट्विंस बच्चों, राध्या और रादित्य का वेलकम किया. वहीं अब न्यू पेरेंटेस ने एक इंटीमेट पार्टी के साथ अपने जुड़वां बच्चों का सेकंड मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने इसकी झलक भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
पंखुड़ी और गौतम ने अपने ट्विंस बच्चों का सेकंड मंथ बर्थडे किया सेलिब्रेट
पंखुड़ी अवस्थी ने बीते दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने जुड़वां बच्चों के सेकंड मंथ बर्थडे की एक झलक शेयर की थी. उन्होंने अपने बच्चों के इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, पंखुड़ी और गौतम के बच्चों, राध्या और रादित्य के डबल टोन वाले बर्थडे केक की एक झलक मिलती है जिसे सिल्वर क्रिस्टल, गोल्डन हार्ट केक टॉपर्स और बॉल्स से डेकोरेट किया गया था. केक पर एक प्यारा सा टेक्स्ट भी था जिसमें लिखा था, 'राध्या और रादित्य ने 2 महीने पूरे कर लिए' और एक टेडी बियर और एक यूनिकॉर्न का कैरिकेचर भी दिखाया गया था.
कपल ने हाल ही में अपने ट्विंस के यूनिक नेम का किया था खुलासा
7 सितंबर 2023 को पंखुड़ी और गौतम ने अपने आईजी हैंडल पर अपने जुड़वां बच्चों के नामकरण सेरेमनी की एक वीडियो शेयर की थी. वीडियो में लवबर्ड्स को पूजा करते और अपने परिवार के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. इसके अलावा, वीडियो वे अपने प्यारे बच्चों के नाम का भी खुलासा करते हैं. गौतम और पंखुड़ी को गुब्बारों से सजी एक दीवार और एक येलो बोर्ड के सामने खड़े देखा जा सकता है जिस पर लिखा है, "नामकरण संस्कार" इसके बाद गौतम और पंखुड़ी गुब्बारे फोड़ते हैं और अपने जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा कर देते हैं.
25 जुलाई को जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने थे पंखुड़ी और गौतम
बता दें कि 26 जुलाई 2023 को पंखुड़ी ने अपने जुड़वां बच्चों के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस ने अपने आईजी हैंडल पर एक नोट के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें और उनके पति, गौतम रोडे को 25 जुलाई, 2023 को एक बच्चे और एक बेटी का आशीर्वाद मिला है. फिलहाल ये कपल अपने दोनों न्यूबॉर्न बच्चों के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें - पति Raghav Chadha के साथ ससुराल पहुंचीं Parineeti Chopra, नई नवेली दुल्हन का घर में हुआ ग्रैंड वेलकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)