मशहूर टीवी अभिनेता गौतम रोड़े ने पंखुरी अवस्थी से दिवाली के मौके पर की सगाई
गौतम ने बताया है, ''हां, पंखूरी और मैंने हाल ही में सगाई कर ली है. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे पंखूरी जैसा जीवनसाथी मिला है.'' वहीं पंखूरी ने कहा, ''हमने शादी के लिए पहला कदम उठा लिया और हमारे परिवार ने भी इस फैसले के स्वीकार कर लिया है.''
नई दिल्ली: मशहूर टीवी अभिनेता गौतम रोड़े ने आखिरकार पंखुरी अवस्थी से अपने रिश्ते को पब्लिकली कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं गौतम रोड़ी ने पंखुरी से इस दिवाली सगाई भी कर ली है और जल्द ही टीवी की दुनिया के ये सितारे शादी के बंधन में बंधने भी जा रहे हैं.
बता दें कि गौतम और पंखुरी की मुलाकात 'सूर्यापुत्रा' के सेट पर हुई थी. इस मुलाकात के बाद ये दोनों सितारे अच्छे दोस्त बन गए और फिर जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. अब से पहले तक केवल नजदीकि लोगों को ही गौतम-पंखुरी की रिलेशनशिप के बारे में मालूम था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दिवाली के मौके पर गौतम और पंखुरी ने सगाई कर ली है. सगाई के मौके पर गौतम और पंखुरी दोनों के परिवार और करीब दोस्त मौजूद रहे.
Went for 9 Parts of desire yest .Its an excellent 80 min play, wonderfully performed by my friend @iradubey . Proud of u Ira 😇.. Go watch this play guys 😊 A post shared by Gautam Rode (@rodegautam) on
गौतम ने बताया है, ''हां, पंखुरी और मैंने हाल ही में सगाई कर ली है. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे पंखुरी जैसा जीवनसाथी मिला है.'' वहीं पंखुरी ने कहा, ''हमने शादी के लिए पहला कदम उठा लिया और हमारे परिवार ने भी इस फैसले के स्वीकार कर लिया है.'' साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कपल अगले साल की शुरुआत तक शादी के बंधन में बंध सकता है.