डिलीवरी के बाद कैसी है अब Pankhuri Awasthy की तबियत? बच्चों के नाम को लेकर गौतम रोडे ने किया ये खुलासा
Pankhuri Awasthy Health Update: गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. इन दिनों वो हैप्पी स्पेस में हैं. दोनों जुड़वा बच्चों के पेरेंट बन गए हैं.
![डिलीवरी के बाद कैसी है अब Pankhuri Awasthy की तबियत? बच्चों के नाम को लेकर गौतम रोडे ने किया ये खुलासा Gautam Rode reveals mom Pankhuri Awasthy health update after delivery twin babies name डिलीवरी के बाद कैसी है अब Pankhuri Awasthy की तबियत? बच्चों के नाम को लेकर गौतम रोडे ने किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/f1605f3cfcfc3400c02f794a3e301d651690376261260587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankhuri Awasthy Health Update: टीवी कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के घर खुशियों ने जन्म लिया है. पंखुड़ी ने 25 जुलाई को जुड़वा बच्चे एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है. अब गौतम ने अपनी पत्नी और बच्चों की सेहत के बारे में बात की. साथ ही बच्चों के नाम को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी.
कैसी है अब पंखुड़ी की तबियत?
गौतम ने कहा,'बच्चों के आने से हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. पंखुड़ी अब बेहतर है. बच्चे और मां तीनों की तबियत ठीक है. फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है.'
गौतम-पंखुड़ी ने क्या रखे हैं नाम?
बच्चों के नाम के सवाल पर गौतम ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमने कुछ बच्चों के नाम सोचे हैं. लेकिन अभी तक हमने फाइनल नहीं किए हैं. आने वाले समय में हम उन्हें फॉर्मली नाम देंगे.'
बता दें कि कपल की शादी राजस्थान में फरवरी 2018 में हुई थी. उनकी ड्रीमी वेडिंग की काफी चर्चा हुई थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. अब 26 जुलाई को गौतम ने बच्चों के जन्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों के जन्म दिया. उनकी पोस्ट पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. सेबेल्स भी बधाइयां दे रहे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी, मोहसिन खान, हीबा नवाब, भारती सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, भाविका शर्मा, हर्ष राजपूत, जसवीर कौर, निवेदिता बासु, रोहित पुरोहित जैसे स्टार्स ने कपल को बधाई दी.
एक्टर्स का वर्कफ्रंट
कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2020 में पंखुड़ी को फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में देखा गया था. ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू थी. वहीं टीवी शो में वो मैडम सर में नजर आई थीं. वहीं गौतम की बात करें तो उन्हें 2020 में शो भाकरवड़ी में दिखे थे.
ये भी पढ़ें- Auschwitz पर मचा है Bawaal, जानिए Janhvi Kapoor और Varun Dhawan की फिल्म का हिटलर-Holocaust से क्या है कनेक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)