Gautam Rode Pankhuri Awasthy funny video: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी इन दिनों अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. दोनों अक्सर अपने जुड़वां बच्चों के संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
पंखुड़ी अवस्थी की इंगलिश सुन हक्के-बक्के रह गए गौतम रोडे
इसी बीच गौतम रोडे ने अपनी पत्नी संग एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने साल 1984 में आई खुद्दार फिल्म के एक मजेदार सीन को रिक्रिएट किया है, जो बेहद फनी है.
देखें मिया बीवी का ये फनी वीडियो
वीडियो में पंखुड़ी अंग्रेजी में गौतम रोडे से पूछती हैं कि क्या आपको पता है कि ये प्लाइट कितने बजे की है.. इंग्लीश सुनते ही एक्टर हक्का बक्का रह जाते हैं और इसके जवाब में वह हां बोलकर उनका शुक्रिया अदा करते हैं. ऐसे में जब पंखुड़ी दोबार उनसे पूछती हैं तो गोतम कहते हैं कि 'अपुन को अंग्रेजी नहीं आता भाई.. नहीं आता..'
बता दें कि गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कया किया है. वहीं सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस को मिया बीवी का ये मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे क्यूट बता रहे हैं.
लव लाइफ
वहीं पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े की लव लाइफ की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'रजिया सुल्तान' के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने सीरियल 'सूर्यपुत्र कर्ण' में एक साथ काम किया. इस सीरियल के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. वहीं कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पंखुड़ी और गौतम ने साल 2018 में शादी कर ली. वहीं शादी के 5 साल बाद साल 2023 में कपल जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं.