Watch: Gautami Kapoor के शूज के फीते बांधते नजर आए पति Ram Kapoor, 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर बोले- 'ये 49 साल की बेबी हैं जिन्हें...'
Gautami Kapoor: गौतमी कपूर ने अपने इंस्टा पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पति राम कपूर उनके जूते के फीते बांधते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.
Gautami Kapoor Ram Kapoor Video: राम कपूर और गौतमी कपूर टीवी के मोस्ट पॉपुलप कपल हैं. ये जोड़ी हमेशा कपल गोल सेट करती रहती है. अक्सर राम और गौतमी अपने प्यारे पलों और मजेदार नोक-झोंक की झलक भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गौतमी ने अनपे पति राम के साथ एक प्यारी वीडियो शेयर की है. जिस पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं.
गौतमी के जूते के फीते बांधते दिखे राम कपूर
गौतमी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्टर को अपनी लविंग वाइफ गौतमी के जूते बांधते हुए देखा जा सकता है. वहीं पत्नी के शूज लेस बांधते हुए राम कहते हैं"आप सभी बताएं कि मेरी पत्नी को अपने जूते कैसे बांधने नहीं आते.. आप 49 साल के बच्चे हैं." गौतमी ने हंसते हुए उन्हें इसके लिए थैंक्यू कहा.
View this post on Instagram
गौतमी ने वीडियो पर पोस्ट किया प्यारा कैप्शन तो राम ने दिया ये जवाब
गौतमी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "केवल आप ही ऐसा कर सकते हैं." इस पर राम ने पोस्ट का जवाब दिया और लिखा, "अब इंस्टाग्राम के सभी लोग जानते हैं कि आप कितनी बड़ी बच्ची हैं.. वह किसी कारण से अपने बाएं जूते का फीता नहीं बांध सकती.. आई एम लूजिंग माई विल टू लिव यू गायज." गौतमी ने इस पर प्यारा सा जवाब दिया और लिखा, “तुम साथ हो सब अपने.” वहीं फैंस इस जोड़ी की इस क्यूट वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
राम ने गौतमी की वीडियो की थी शेयर
बता दें कि ये कपल अपनी मस्ती भरी नोक-झोंक के वीडियो इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं. राम ने हाल ही में गौतमी का एक वीडियो शेयरकिया था, जिसमें वह राम से अपनी आंखें चेक के लिए कह रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "वह सचमुच मुझसे हर दिन अपनी आंखें जांचने के लिए कहती है.. मैं आज इसका विरोध नहीं कर सका."
View this post on Instagram
गौतमी और राम कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो राम कपूर को बड़े अच्छे लगते हैं, नियत और अन्य फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. दूसरी ओर, गौतमी को घर एक मंदिर, परवरिश और अन्य में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma Pregnancy: लाख छुपाने पर भी नहीं छुपा Anushka Sharma का बेबी बंप! फैंस ने किया स्पॉट, वायरल हुआ वीडियो