GHKKPM Big Twist: 20 साल के लीप के बाद कौन होगा शो में विलेन? वीनू और सवि को परेशान करने आ रहा नया कैरेक्टर!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में विराट और सई का मिलन होने वाला है. लेकिन कैसे ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है. लेकिन 20 साल बाद एक विलन की एंट्री होगी..
![GHKKPM Big Twist: 20 साल के लीप के बाद कौन होगा शो में विलेन? वीनू और सवि को परेशान करने आ रहा नया कैरेक्टर! GHKKPM Big Twist Villains Entry After 20 Years Leap Who Will Be The Enemy Of Vinu and Savi In The Show GHKKPM Big Twist: 20 साल के लीप के बाद कौन होगा शो में विलेन? वीनू और सवि को परेशान करने आ रहा नया कैरेक्टर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/6ed504ecdd3f91796c2fa017a07463281686567276088711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: हर सीरियल की कहानी में कोई न कोई विलन जरूर होता है. अब तक 'गुम है किसी के प्यार में..' शो में पाखी यानी पत्रलेखा ग्रे शेड में नजर आई थीं. अब आगे शो में 20 साल के लीप के दौरान सवि और वीनू को परेशान करने के लिए कौन आ रहा है? जी हां, आने वाले दिनों में शो पर नए विलेन की एंट्री दिखाई जाएगी.
गुम है में सवि और वीनू को परेशान करेगा नया कैरेक्टर, बनेगा शो का विलेन!
'गुम है...' को लेकर यूं तो कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब शो के नए विलेन को लेकर भी फैंस के मन में एक्साइटमेंट भरी हुई है कि इस बार शो में पत्रलेखा की तरह सवि और वीनू की नाक में कौन दम करेगा. ऐसे में एक नाम सामने आया है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शो में दिखाए जाने वाले 20 साल के लीप के दौरान वो नाम विलेन बन कर खूब खलबली मचाएगा.
कौन होगा विलेन?
जैसे कि हर तरफ छाया हुआ है कि शो में अब विराट-सई और सत्या का ट्रैक खत्म हो जाएगा और वीनू-सवि बड़े हो जाएंगे. ऐसे में वीनू और सवि की लाइफ में टाइम-टु-टाइम परेशानियां खड़ी करने के लिए एक खास कैरेक्टर मेकर्स प्लैन करेंगे. इसको लेकर कयास लग रहे हैं कि एक्टर उदित शुक्ला की एंट्री कराई जाएगी. शो में उदित शुक्ला मेन कैरेक्टर्स के बने बनाए काम खराब करते दिखाई दे सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे हरिणी के पति का कैरेक्टर प्ले करेंगे. वहीं माना जा रहा है कि हरिणी के रोल में अंकिता खरे दिखाई दे सकती हैं. फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)