Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इस वक्त काफी घमासान देखने को मिल रहा है. विनायक के गम में सई की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. जैसे-तैसे विराट ने उसे संभाला, लेकिन सई की ऐसी बुरी हालत देखकर उसे एहसास होता है कि वो अब भी सई से प्यार करता है और वो उसके बिना नहीं रह सकता. आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अपने दिमाग की कशमकश लिए विराट चर्च पहुंचेगा और वहां जाकर अपने मन का भार हल्का करेगा.


विराट के दिल की बात सुन लेगी काकू
विराट कहेगा कि उसने पाखी के साथ शादी की है और वो पाखी की एहसानमंद भी है क्योंकि उसने उसके बुरे समय पर उसका साथ दिया लेकिन वो पाखी से प्यार नहीं करता वो सई से प्यार करता है और वो उसके बिना नहीं रह सकता. विराट कनफेस करता है कि वो दिल और दिमाग की इस लड़ाई में पिस कर रह गया है. उसका फर्ज उसे दिल की बात सुनने नहीं देना चाहता और यह सभी बातें काकू सुन लेगी और विराट को इस तरह इमोशनल देखकर वो भी दुखी हो जाएगी. 


सवि को पता लगेगा बाबा का सच
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में अब नया मोड़ आने वाला है क्योंकि विराट के कनफेशन के बाद काकू का हृदय परिवर्तन हो गया है और उसने फैसला किया है कि वो सई को अपने घर पर  वापस लाएगी और उसे विराट की जिंदगी का हिस्सा भी बनाएगी. इस शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की बेटी सवि को पता चल जाएगा कि उसके असली बाबा विराट चव्हाण ही है और जब वो यह सच अपनी आई को बताएगी तो सई के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस शो में आने वाले एपिसोड में बहुत से ट्विस्ट आने अभी बाकी हैं. सई के घर पर आने से विराट की शादीशुदा जिंदगी में तूफान मच जाएगा. क्या सई एक बार फिर से विनायक के मन में अपनी जगह बना पाएगी. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.


यह भी पढ़ें- Farah Khan Party: ‘बिग बॉस 16’ फिनाले के बाद फराह खान ने रखी शानदार पार्टी, प्रेग्नेंट गौहर से प्रियंका तक ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे सेलेब्स