GHKKPM Spoiler Alert : काकू का एक गलत कदम पड़ा सई के करियर पर भारी! कोर्ट की ये लड़ाई जीत जाएगी पत्रलेखा?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Twist: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस वक्त कोर्टरूम ड्रामा चल रहा है. सई और पत्रलेखा के बीच ये लड़ाई चल रही है. सई पर पत्रलेखा का गर्भाशय निकालने का आरोप है.
![GHKKPM Spoiler Alert : काकू का एक गलत कदम पड़ा सई के करियर पर भारी! कोर्ट की ये लड़ाई जीत जाएगी पत्रलेखा? GHKKPM Spoiler Alert Sai Career is in trouble Interesting Court Room Drama is on in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin GHKKPM Spoiler Alert : काकू का एक गलत कदम पड़ा सई के करियर पर भारी! कोर्ट की ये लड़ाई जीत जाएगी पत्रलेखा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/e4c3638541e389595d9d9f8bc16b25d91679978559715398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस वक्त काफी सीरियस सिचुएशन है. पत्रलेखा सई को कोर्ट खींच कर ले गई है. ऐसे में बेंच के आगे दोनों की पेशी है. इस दौरान सई पर पत्रलेखा की तरफ से आरोप लगता है कि सई ने कोर्ट के फैसले को मैनुपुलेट करने की साजिश रची है. दरअसल, ये सब काकू का किया धरा है. काकू ने पत्रलेखा की वकील पर अपनी पॉवर की धोंस जमानी चाही. ऐसे में वह उससे पर्सनली जाकर मिली और सई के हक में बोलने के लिए राजी करती दिखी. बस फिर क्या था. पत्रलेखा के पक्ष में केस और स्ट्रॉन्ग हो गया. जिसके बाद अब सई पर गाज गिरेगी.
काकू ने सई का केस किया खराब
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काकू की वजह से सई का करियर दाव पर लग जाएगा. शो में दिखाया जाएगा कि जज साहब सई की कोई भी बात सुने बिना इस केस के नतीजे तक पहुंच जाएंगे. तभी विराट कोर्ट में एंटर होगा. इस दौरान वह कोर्ट से दरख्वास्त करेगा कि कम से कम वह सई को बोलने का मौका तो दें, उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए. वहीं विराट अपने साथ कुछ और लोग भी लाएगा जिनका इलाज पूर्व में सई कर चुकी है.
गुस्से से बौखलाई पत्रलेखा
सई इस दौरान विराट की आभारी रहेगी. वहीं पत्रलेखा गुस्से से आग बबूला हो जाएगी. क्योंकि पूरा घर सई की तरफदारी कर रहा है, और पाखी को कोई पूछ भी नहीं रहा है. बता दें, इससे पहले शो में दिखाया गया था कि काकू सई के लिए दही चीनी लाती है, वहीं वह पत्रलेखा को नीचा दिखाती है. ऐसे में पत्रलेखा ने आई से कहा कि वह उसे दही चीनी खिला दे. लेकिन आई भी पत्रलेखा से पल्ला छुड़ाती दिखती है. ऐसे में वीनू अंदर से कटोरी में दही चीनी लाता है और अपनी मम्मी को खिलाता है. ये देख पत्रलेखा की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. अब कोर्ट में चल रही इस जंग में किसकी जीत होगी ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)