GHKKPM Spoiler Alert: सई ने लगा डाली भवानी की वाट! बर्थडे पर वीनू ने डॉक्टर आंटी के सामने रखी ऐसी शर्त सुनकर हैरान रह गए सत्या-विराट
GHKKPM Latest Episode: शो में विराट ने वीनू की खुशी के लिए बर्थडे पार्टी रखी, लेकिन वीनू ने केक कट करने से इनकार कर दिया. वहीं इस पार्टी में भवानी ने अंबा को इतना सुनाया कि सई सबके सामने उनपर भड़क गईं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है किसी के प्यार में शो में पत्रलेखा के जाने से वीनू पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है. ऐसे में अब वीनू एक मां चाहता है. बर्थडे पर वीनू ने सबके सामने इससे रिलेटेड ही शर्त सबके सामने रख दी. तो वहीं वीनू की बर्थडे पार्टी में भवानी ने काफी तमाशा खड़ा किया, लेकिन बाद में सई ने भी अच्छे से भवानी की क्लास लगा डाली.
सई ने भवानी को सिखाया सबक, सास के फेवर में खड़ी हुई बहू
शो में दिखाया गया जब वीनू की बर्थडे पार्टी के लिए सई-सत्या अंबा के साथ च्वहाण निवास पहुंचते हैं तो भवानी मौके का फायदा उठा कर अंबा पर तंज कसने लगती है. तीखे शब्द अंबा को चुभते हैं, लेकिन अंबा कुछ नहीं कहती. इस बीच सई भवानी के इस रूप को देख कर हैरान रह जाती है और फिर मुंह खोलती है. सई भवानी की अच्छे से वॉट लगाती है. भवानी अंबा को नाचने वाली कह कर बेइज्जत करती है. ऐसे में सई सही मायनों में बताती है कि इस वक्त इस जगह में अगर कोई यहां इज्जतदार है तो वो उसकी सास है क्योंकि उन्होंने अपना अंपायर खुद से खड़ा किया होता है. ऐसे में सई भी भवानी को तीखे शब्द बोलने से नहीं चूकती.
वीनू ने बर्थडे केक कटिंग के लिए रखी ये शर्त
अब वीनू ने अपने जन्मदिन का केक कट करने के लिए एक शर्त रखी है. सबके सामने वीनू कहता है कि सावी ने पापा को अडॉप्ट किया था. ऐसे ही अब वह भी डॉक्टर आंटी को मां के तौर पर अडॉप्ट करना चाहता है. अब ये बात सुन कर सत्या और विराट दोनों समझ नहीं पाते कि कैसे रिएक्ट करे?
ऐसे में भवानी पूछती है कि ये आइडिया किसका था? ऐसे में सावी बोल पड़ती है कि ये आइडिया उसका था, वीनू दादा को उसी ने ही ये कहा. वीनू अब सई को पेपर्स भी दिखाता है जो उसने कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर अपने हाथों से बनाए होते हैं. पेपर्स में पेंसिल से लिखा होता है और सई संग वीनू की ढेर सारी तस्वीरें उस पेपर्स में चिपकी होती हैं. ये देख कर सई की आंखों में आंसू आ जाते हैं. अब क्या होगा? क्या सई वीनू का दिल तोड़ देगी? या फिर वीनू को फिर से मां मिल जाएगी. ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : मदर्स डे पर इस TV एक्ट्रेस ने स्पेशल तरीके से अनाउंस की प्रेग्नेंसी, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

