Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update: शो गुम है किसी के प्यार में में नया मोड़ आ चुका है. सई की जिंदगी में एक नए शख्स ने दस्तक दी है. हालांकि, अभी ये नया कैरेक्टर सई की समझ से बाहर नजर आ रहा है, लेकिन धीरे धीरे कहानी में नए रंग आने शुरू हो जाएंगे. अब विराट को इस नए शख्स के बारे में खबर होगी तो विराट तिलमिलाता भी नजर आएगा. जी हां, शो में सत्या नाम का डॉक्टर सई के अस्पताल में आया है.


शो में सत्या के आने से विराट परेशान! सई को लेकर हुआ पोजेसिव


सत्या सभी के लिए एंटरटेनिंग है लेकिन अभी सई के लिए वो इरिटेटिंग है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को इस बारे में जानकारी देगी. सई बताएगी कि उसके अस्पताल में एक नया डॉक्टर आया है जो बेवजह की बातें करता रहता है. अब इस दौरान सई जब उसकी हरकतों के बारे में विराट को बताएगी, तो विराट गुस्से में आ जाएगा और कहेगा कि ये टेड़ा लग रहा है तो क्या सीधा करने आऊं? इस पर सई कहेगी कि ऐसा कुछ नहीं है, इस तरह की चीजें वो खुद हेंडल कर सकती है, इतनी काबिल तो वो है. वहीं विराट के चेहरे पर एक अलग सा तनाव नजर आता है. 


अब शो में आगे क्या होगा?


कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, नए ट्रैक में सई की जिंदगी में सत्या की एंट्री कराई जाएगी. सत्या की मां सई पर इंट्रस्ट दिखाएगी और उसे अपने घर की बहू बनाने का ख्वाब भी देखेगी. लेकिन क्या विराट सई को खुद सेस दूर होने देगा? क्या सई ये कर पाएगी? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा. 


ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: अनुज ने पत्नी पर लगा दिए गंभीर आरोप! तिरस्कार से टूट गई अनुपमा