Ayesha Singh Struggle: बॉलीवुड हो या फिर टीवी की दुनिया कहीं भी नए और छोटे शहरों से जाने वालों के लिए राह आसान नहीं होती. रंग, रूप, शरीर, अंग्रेजी, बैकग्राउंड हर पहलु पर ताने मिलते हैं. कई बार तो सालों मुंबई में स्ट्रग्ल करने के बाद जब एक्टिंग में काम नहीं मिलता तो लोग वापस लौट आते हैं. अपने स्ट्रग्ल के दिनों में मशहूर एक्ट्रेस आयशा सिंह के साथ भी यही हुआ था. गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल से पॉपुलर हुईं आयशा एक वक्त मुंबई छोड़ने का प्लान भी बना चुकी थीं.
क्रिमिनल एंड सिविल जस्टिस में लॉ की डिग्री करने वाली आयशा ने मुंबई में अच्छा खासा स्ट्रगल किया फिर जाकर उन्हें सीरियल मिला था. आयशा ने ईटाइम्स टीवी से बातचीत में बताया था कि स्कूल के दिनों से ही वो एक्टिंग करने की कोशिश करती थीं. हम अपनी फ्रेंड के साथ सनी देओल के फेमस सीन ढाई किलो का हाथ, चड्ढा साहब जैसी एक्टिंग किया करते थे.
मुंबई में कैसा रहा स्ट्रगल
अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए आयशा कहती हैं, 'मैं शुरू में लकी रही कि मुझे कुछ कमर्शियल मिल गए थे. लेकिन मुझे जो करना था उसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा था. जब आप नए होते हो तो आपको पता ही नहीं होता है कि कहां ऑडिशंस हो रहे हैं, कहां जाना है. इस दौरान काफी टाइम बर्बाद हो जाता है. ऐसा नहीं है कि आप किसी स्टूडियो या प्रोडक्शन हाउस चले गए और आपको तुरंत काम मिल जाए. लेकिन मुझे पहला शो दिल्ली अरमानों की मिल गया था और उसके बाद दूसरा शो भी जल्द मिल गया था.'
लौट आई थीं आगरा
'लेकिन गुम है मिलने से पहले मैं काफी इरिटेट हो चुकी थी. एक वक्त तो ऐसा आ चुका था कि मैं एक्टिंग छोड़कर वापस जाना चाहती थी. मैंने सोच लिया था कि मैं फिर से आगरा आ जाउंगी और वहां बैंक की नौकरी कर लूंगी. आगरा आने से पहले मैंने गुम के लिए ऑडिशन दिया था, जिस दिन मैं आगरा पहुंची उसके अगले दिन ही मुझे शो के लिए कॉल आया. अगर ऐसा नहीं होता तो मैंने कुछ और भी करने का सोच लिया था.'
जब कहा गया था- खूब मेक अप करो
सिद्धार्थ कनन से अपने रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए आयशा ने कहा, 'मेरा फर्स्ट रिजेक्शन जो था. मैं एक काफी बड़े प्रोडेक्शन हाउस में मैं गई थी. उन्होंने मुझे देखकर बोला था, 'आप सुंदर नहीं हो और खूब मेकअप करो बेटा. फिर हम बात करेंगे'. ये पहली बार था और मुझे बहुत बुरा लगा था.
ये भी पढ़ें- मां Dimple Kapadia ने ट्विंकल के साथ फोटो क्लिक कराने से किया मना, कहा- मैं जूनियर के साथ पोज नहीं देती