'सुंदर नहीं हो, मेकअप करके आओ', Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin की सई को जब कर दिया था रिजेक्ट
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin: गुम हैं किसी के प्यार में टीवी का पॉपुलर शो है. इस शो में लीप से पहले एक्ट्रेस आयशा सिंह लीड रोल निभा रही थीं. वो शो में सई के रोल में थी.
!['सुंदर नहीं हो, मेकअप करके आओ', Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin की सई को जब कर दिया था रिजेक्ट ghum hai kisi ke pyaar meiin Ayesha Singh struggle days actress faced rejection 'सुंदर नहीं हो, मेकअप करके आओ', Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin की सई को जब कर दिया था रिजेक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/210dd20bd34780eff3767d76772d74101698916261836587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin: गुम हैं किसी के प्यार में टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो में इन दिनों सेकंड जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. फर्स्ट जेनरेशन में एक्ट्रेस आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लीड रोल में थे. शो में नील भट्ट और आयशा सिंह की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. शो से आयशा सिंह घर-घर में पहचानी गईं.
हालांकि, आयशा के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही. उन्होंने भी काफी रिजेक्शन देखा. एक बार तो एक मेकर ने उन्हें कह दिया था कि आप सुंदर नहीं हो. मेकअप करके आओ.
जब आयशा सिंह ने झेला रिजेक्शन
सिद्धार्थ कनन से अपने रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए आयशा ने कहा, 'मेरा फर्स्ट रिजेक्शन जो था. मैं एक काफी बड़े प्रोडेक्शन हाउस में मैं गई थी. उन्होंने मुझे देखकर बोला था, 'आप सुंदर नहीं हो और खूब मेकअप करो बेटा. फिर हम बात करेंगे'. ये फर्स्ट था मेरा और मैं बहुत हताश हो गई थी. मैं अपनी कजिन के जरिए गई थी. मैंने उस कजिन को बहुत डांटा. फिर मैंने थोड़ा बहुत मेकअप करना सीखा. लेकिन मेरी ये अप्रोच कभी नहीं रही. मुझे लगता है कि आप जितना लाइट रहेंगे उतना ऑडियंस आपसे कनेक्टेड फील करेगी.'
बता दें कि आयशा ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ कमर्शियल भी किए हैं. उन्हें शो गुम हैं किसी के प्यार से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. शो में उनका किरदार एक पढ़ी-लिखी इंडिपेंडेट लड़की था. वो एक डॉक्टर के किरदार में थीं. अब शो में उनकी बेटी सवी की कहानी दिखाई जा रही है. एक्ट्रेस भाविका शर्मा शो में सवी के किरदार में हैं. शो में शक्ति अरोड़ा मेल लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Birthday: अजय-काजोल से लेकर Sidharth-Kiara तक, तमाम सेलेब्स ने खास अंदाज में SRK को विश किया बर्थडे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)