Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin New Update: गुम है किसी के प्यार में में सवि की बड़ी आजी उसके लिए सफलता के सारे रास्ते बंद करने की कोशिशें कर रही है. लेकिन सवि भी हार मानने वालों में से नहीं है. वह एसीपी विराट च्वहाण की बेटी है और उतनी ही बहादुर है. सवि की लाइफ में आजी ने एक और पंगा कर दिया है.


सवि की बड़ी आजी ने की टीचर की बेइज्जती?


एपिसोड में दिखाया गया कि सवि ने अपनी टीचर से अपने घर की दिक्कतें शेयर कीं. उसने बताया कि उसकी आजी उसकी शादी करा देना चाहती हैं. सवि की टीचर उसके सपोर्ट में है. ऐसे में वह कहती है कि वह उसकी आजी से बात करेगी. लेकिन सवि टीचर को रोकती है कि वह उनकी बात नहीं सुनेगी. बावजूद इसके टीचर सवि के घर पहुंच जाती है. पढ़ी लिखी महिलाएं देख कर वैसे ही भवानी का भयानक रूप सामने आ जाता है. अब टीचर को देखकर वो और आग बबूला हो जाती है.


अब आने वाले एपिसोड में सवि के साथ जब टीचर घर में पहुंचेगी तो आजी टीचर को काफी खरी खोटी सुना देगी. वह कहेगी कि तुम्हारे दो टके के कॉम्पिटीशन की वजह से सवि के लिए आया रिश्ता चला गया. वहीं टीचर कहेगी कि सवि के लिए इससे भी अच्छे रिश्ते आएंगे आप देखना. बस  उसे पढ़ने पर आप कॉन्संट्रेट करने दें. ये सुन कर आजी गुस्से से फूट पड़ेगी. आजी कहेगी कि मैं यहां उसकी पढ़ाई छुड़ाना चाह रही हूं और तुम हो कि उसकी पहरवी करने आई हो? 


बदलने वाली है सवि की जिंदगी?


इस दौरान आजी टीचर से बदतमीजी करेगी तो सवि से देखा नहीं जाएगा. ऐसे में वह टीचर से माफी मांगेगी और कहेगी कि चलिए मैम आप यहां से. सवि जब टीचर को छोड़ने जाएगी तब भी आजी ड्रामा क्रिएट करेगी. इस पर सवि का गुस्सा भड़क उठेगा और वह आजी  को सुना देगी. तभी छोटी आजी बात संभालेगी और सब शांत कराएगी. अब क्या आने वाले एपिसोड में टीचर इस बेइज्जती को पर्सनली ले जाएगी? बेटा ईशान तो सवि का दुश्मन था ही, क्या एक एक कर सभी सवि को पछाड़ने की कोशिश में जुटजाएंगे या ये सब जो हो रहा है उसके पीछे कुछ अच्छा होने वाला है? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.