Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin Spoiler Alert: स्टार प्लस का टॉप सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिम पर दिन और इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में धीरे-धीरे ईशान और सवि एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं. लेकिन ये बात ईशान के घरवालों को हजम नहीं हो पा रही. पिछले एपिसोड में देखा कि कैसे सुरेखा, ईशान को थप्पड़ मारती है. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है.


ईशान से मिलने कॉलेज पहुंचेगी रीवा
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे रीवा इंडिया वापस आ गई है, जिसके बाद वे ईशान से मिलने कॉलेज पहुंच जाएगी. वे ईशान को देखते ही गले लगा लेगी. लेकिन ईशान उससे दूर जाने की कोशिश करेगा. वे उससे कहेगा कि उसने अपना पहला प्यार भूला दिया है. रीवा ईशान को समझाएगी कि वो अब भी उससे बहुत प्यार करती है. 


इसके बाद सवि ईशान के कैबिन के पास जा रही होती है ऐसे में उसे तूरवा रोक लेती है और उससे बहस कर उसे अंदर जाने से रोकती है. इधर सवि उल्टा उसे सुना देती. वहीं, इस बीच रीवा के डैड उसे खींच कर बाहर लाते हैं और उसे समझते हैं कि उसे यहां नहीं आना चाहिए. 


अपने अतीत को लेकर परेशान होगा ईशान
इसके बाद ईशान काफी हैरान परेशान गाड़ी लेकर निकल जाएगा वहीं, रास्ते में उसकी मुलाकात सवि से होगी. इस दौरान सवि ईशान से पूछेगी कि आप ठीक तो हैं. इसके बाद ईशान अजीब-अजीब बाते कर जाने लगेगा. लेकिन वे वापस आकर वो सवि को कॉफी पर ले जाने को कहेगा. फिर दोनों कैफे चले जाएंगे. दोनों कॉफी शॉप में बैठेगें होंगे लेकिन ईशान को रीवा की बातें याद आ रही होंगी. 


बातों में बातों में अचानक ईशान जोर से चिल्लाएगा 'नहीं'. ये सुन सवि परेशान हो जाएगी और ईशान से पुछेगी कि वो ठीक तो हैं. लेकिन ईशान हैरान परेशान उठेगा और सवि को कॉफी के पैसे देकर चला जाएगा. ईशान का ऐसा अजीब सा बर्ताव देख सवि काफी परेशान हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी के बाद एक्शन मोड में आई मुंबई पुलिस, Salman Khan की सुरक्षा के लिए अब उठाया ये कदम

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆