Ghum Hain Kisi ke Pyar meiin शो का नया प्रोमो जारी, दो बीवी-2 बच्चों के बीच फंसी विराट की जिंदगी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: सरेगेसी ट्रैक के बाद गुम हैं किसी के प्यार में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें किरदारों की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है.
![Ghum Hain Kisi ke Pyar meiin शो का नया प्रोमो जारी, दो बीवी-2 बच्चों के बीच फंसी विराट की जिंदगी ghum hai kisi ke pyar meiin get a leap virat stuck with two wives sai and pakhi having separate kids Ghum Hain Kisi ke Pyar meiin शो का नया प्रोमो जारी, दो बीवी-2 बच्चों के बीच फंसी विराट की जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/377417b3c965e6b70f2a43ec554e06fd1660050679868505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का नया प्रोमो जारी किया गया है. शो में कई साल के लीप के बाद नये सिरे से कहानी दिखाई जाएगी. इस कहानी में अब सई और पाखी सच में सौतन का रोल अदा करेंगी. वहीं विराट की जिंदगी दो बीवी और दो बच्चों के बीच फंसी हुई दिखाई दे रही है. नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर शो के अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) में नया सियाप्पा शुरू होने वाला है.
टीआरपी गिरने पर शो में लाया गया लीप
दरअसल, गुम है किसी के प्यार में शो में चल रहे सरेगेसी ट्रैक को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. शो की टीआरपी गिरने के बाद मेकर्स को कहानी में लीप लाना पड़ा. शो में पिछले कुछ दिनों से पाखी और सई के बीच घमासान मचा हुआ था. पाखी की डिलवरी भी विराट और सई ने ही की थी. अब शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. इसमें जुड़वा बच्चों को अब पाखी और सई दोनों अलग-अलग पालती दिखेंगी.
पत्नी और बच्चों के बीच तालमेल बैठाने की कश्मकश में रहेगा विराट
प्रोमो में सई के पास एक बेटी है को पाखी के पास एक बेटा है. दोनों बच्चे पापा के आने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों बच्चों के पास पापा से मंगवाने कई फरमाइशें हैं. पाखी और सई मां के रोल में बच्चों को समझ रही हैं. विराट अपने दोनों बच्चों की पसंद का सामान खरीदकर घर लौटता है. लेकिन वह किस घर में पहले जाए ? इसी सवाल पर दरवाजे के बाहर सोच में पड़ जाता है. गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में पाखी और सई विराट के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. विराट दोनों बच्चों और पत्नियों के बीच तालमेल बैठाने की कश्मकश में रहेगा.
View this post on Instagram
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) काफी पॉपुलर हो चुका था. शो में अभिनत्री आयशा सिंह (Ayesha Singh) सई का किरदार निभा रही हैं. सई की सौतन पत्रलेखा का किरदार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) प्ले कर रही हैं. विराट के रोल में अभिनेता नील भट्ट (Neil Bhatt) हैं, वहीं काकू बनकर अभिनेत्री किशोरी शहाने (kishori Shahane) टीवी पर सबका दिल जीत रही हैं. शो में जल्द सई और पाखी के बच्चों की एंट्री होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)