Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin Spoiler Alert: मशहूर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin) इन दिनों जो ट्विस्ट और टर्न्स चल रहे हैं, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. शो में विनायक को लेकर सई और पाखी के बीच जंग चल रही थी. एक तरफ सई विनायक को बताना चाहती थी कि वही उसकी आई है लेकिन दूसरी तरफ पत्रलेखा अपने बेटे को सई से छिपाने की कोशिश कर रही थी. बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी को लगता है कि सई ने वीनू को सब सच बता दिया और फिर वो खुद ही विनायक को पूरा सच बता देती है और ये सच जानकर वीनू को बहुत तगड़ा झटका लगेगा. 


सई को लगेगा तगड़ा झटका
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin) में  आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विनायक पूरा सच जानने के बाद अपनी सगी मां यानी सई को ही धक्का मार देगा और उसे गु्स्से में गंदी आंटी तक कहेगा, उसे पत्रलेखा की जादूगरनी वाली कहानी याद आ जाती है और वो सई को गंद जादूगरनी कहने लग जाता है. ये बोलते-बोलते विनायक गिर जाता है और सई उसे संभालने जाती है तो वो एक बार फिर से सई को धक्का माद देता है. विनायक पत्रलेखा को गले लगाएगा और वहां से दूर जाने को कहेगा. विराट अपने बेटे को शांत करवाने की कोशिश करेगा और उसे सई के बारे में गलत चीजें नहीं सोचने को कहेगा, यह देखकर पत्रलेखा का खून खौल जाएगा और वो विराट पर चिल्ला देगी.  


सई को कोसेगी काकू
विनायक घर आकर अश्विनी के गले लगता है और कहता है कि वो किसी को छोड़कर कहीं नहीं जाएगा, सारी बातें जानने के बाद भवानी एक बार फिर से सई को कोसने लग जाएगी. लेकिन सई की बुराई इस बार विराट से सही नहीं जाती है और वो काकू को चुप करा देता है.दूसरी तरफ सई अपने बेटे के बिछड़ने के गम में अजीब-अजीब हरकतें करने लगी है और सवि ये देखकर हैरान रह जाएगी. सवि सई से खाना मांगेगी लेकिन वो उसकी बात को नजर अंदाज कर देगी. इधर पत्रलेखा सई पर इल्जाम लगाती है और कहती है कि उसके किये की वजह से मेरा बच्चा नींद में भी डर रहा है. लेकिन विराट कहेगा कि यह सब सई ने नहीं तुमने किया है पाखी.


यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की लॉयलटी पर Shehnaaz Gill ने किया शक! बोलीं- 'आपने कितनी लड़कियों के दिल तोड़े हैं'