प्यार और शादी के बीच उलझी प्रेम कहानी, Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein में हुई नई कास्ट की एंट्री
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: गुम हैं किसी के प्यार में का अब नया सीजन आने वाला है. इस शो में नई कास्ट नजर आने वाली है. शो का प्रोमो शेयर कर दिया गया है.
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' अब एक नया धमाकेदार चैप्टर लेकर आ रहा है. इसमें सस्पेंस, रोमांस और जोरदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. प्यार, कुर्बानी और इमोशनल ड्रामे से भरी इस कहानी में अगले एपिसोड्स में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा.
गुम हैं के नए प्रोमो में रेखा की एंट्री
किरदारों के रिश्तों में नई उलझनें और दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं. इस तरह से शो की ये नई कहानी फिर से सबका दिल जीतने का वादा करती है. अपनी बेमिसाल खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर रेखा ने 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में अपनी खास मौजूदगी से चार चांद लगा दिए.
इस प्रोमो में शो की नई कास्ट का खुलासा किया गया. इसे खुद एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी दिलकश और सुकून भरी आवाज में पेश किया. उनकी मौजूदगी ने इस प्रोमो को और भी खास और यादगार बना दिया है.
शो में नई कास्ट की एंट्री हुई है. शो में अब वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर लीड किरदार निभाएंगे.
View this post on Instagram
ऐसी होगी शो की कहानी
प्रोमो की शुरुआत एक दमदार सीन से होती है, जहां सनम जौहर (जो एक रॉकस्टार का किरदार निभा रहे हैं) स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. वैभवी हंकारे (तेजस्विनी) उनकी परफॉर्मेंस को बड़े ही प्यार से देख रही हैं. जैसे-जैसे प्रोमो आगे बढ़ता है, रेखा की आवाज में बयां की गई अधूरे प्यार की दर्दभरी कहानी माहौल को इमोशनल बना देती है. सीन जैसे ही तेजस्विनी के टूटे दिल पर शिफ्ट होता है, रेखा की आवाज़ इस कहानी के ड्रामे और इमोशन्स को और गहराई देती है. ये प्रोमो आने वाले शो के इमोशनल सफर की झलक दिखाता है.
वैभवी हंकारे का किरदार तेजस्विनी ऐसी उलझन में फंसा है, जहां वो एक बेदिल शादी की जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन उसका दिल अब भी उसके पुराने प्यार के लिए धड़कता है. सनम जौहर का किरदार, जिसने अपने करियर के लिए तेजस्विनी को छोड़ दिया था, अब फिर उसकी जिंदगी में लौट आया है. उसकी वापसी पुराने जज्बातों को फिर से जिंदा कर देती है और तेजस्विनी अंदर ही अंदर टूटने लगती है.
वहीं, परम सिंह का किरदार उसे जिंदगी में आगे बढ़ने का एक नया मौका देता है, लेकिन बीता हुआ प्यार उसे रोक लेता है. शो गुम है किसी के प्यार में में इस नई जर्नी को 30 जनवरी से रात 8 बजे स्टार प्लस पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Sanya Malhotra Marriage Plan: सान्या मल्होत्रा का है शादी करने का प्लान? एक्ट्रेस ने किया खुलासा