Ghum Hai Kisikey Pyaar Maiin: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से कुछ खास नहीं थी आयशा सिंह की बॉन्डिंग! 'गुम है' की 'सई' ने तोड़ी चुप्पी
GHKKPM: हाल ही में गुम है शो से ऐश्वर्या शर्मा ने विदाई ले ली है. ऐसे में नील तो उन्हें बहुत मिस कर रहे. लेकिन शो की दूसरी एक्ट्रेस यानी कि सई ने ऐश्वर्या के जाने पर कैसे रिएक्ट किया?
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Maiin: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से कुछ खास नहीं थी आयशा सिंह की बॉन्डिंग! 'गुम है' की 'सई' ने तोड़ी चुप्पी Ghum Hai Kisikey Pyaar Maiin Ayesha Singh Has No Bounding With Co STARS OF GHKKPM Neil Bhatt and Aishwarya Sharma Sai Breaks Her Silence Ghum Hai Kisikey Pyaar Maiin: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से कुछ खास नहीं थी आयशा सिंह की बॉन्डिंग! 'गुम है' की 'सई' ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/7866458e9418d825dcf54ea5bc1b57af1683429419765711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Maiin: शो गुम है किसी के प्यार में की सई और पत्रलेखा की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा की ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग उनकी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग से अलग है? इस बारे में एक्ट्रेस आयशा सिंह ने खुद खुलासा किया.
को-स्टार संग आयशा ने अपनी ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी
टेलीचक्कर के मुताबिक, आयशा सिंह ने बताया कि उनकी बॉन्डिंग ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट से कैसी है? क्योंकि अकसर ऐश्वर्या और नील तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं लेकिन आयशा संग इन्हें नहीं देखा जाता.ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि अकसर लोग उनसे इस बारे में पूछते हैं.
आयशा ने बताया कि जब भी शूटिंग चल रही होती है तो सब अपना अपना काम कर रहे होते हैं. काम में बिजी होने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाते. जैसे इन दिनों सई और विराट का सेपरेशन चल रहा है, दोनों के बीच तनाव की स्थिती है. ऐसे में उन्हें ऑफस्क्रीन भी साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता क्योंकि वे सभी अपने अपने डायलॉग्स याद करने में जुटे रहते हैं. आयशा ने ये भी बताया कि 'फिर मेरी अपनी पर्सनल लाइफ भी है. शूटिंग के बाद आप अपनी असल जिंदगी में लौटते हो.ऐसे में हमारा वैसा इंटरएक्शन नहीं होता है.बाकी सब ठीक है.'
View this post on Instagram
इस वजह से गुम है को छोड़ गईं 'पत्रलेखा'
बता दें, शो गुम है में हाल ही में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. सई और सत्या की शादी हो गई है वहीं विराट अकेला रह गया है. दरअसल, पाखी विराट से निराश हो कर घर छोड़ छाड़ कर कहीं चली गई है.
View this post on Instagram
असल जिंदगी में पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को लाइफ में बेहतर मौका मिला है. गुम है शो से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद एक्ट्रेस अब रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी. इसी वजह से उन्होंने शो गुम है को बाय बाय कहा.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने बताया क्यों आगे की Jawan की रिलीज डेट, मजाकिया अंदाज में दिए फैंस के सवालों के जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)