Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के 'सत्या' से बेहद इंप्रेस हैं प्रिया आहूजा, इस खास वजह से TMKOC एक्ट्रेस हैं इस शो का हिस्सा
Priya Ahuja Joining On GHKPM: प्रिया आहूजा ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने खास वजह से स्टार प्ल का शो गुम है किसी के प्यार में जॉइन किया है. इससे पहले वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थीं.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के 'सत्या' से बेहद इंप्रेस हैं प्रिया आहूजा, इस खास वजह से TMKOC एक्ट्रेस हैं इस शो का हिस्सा Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actor Harshad Arora Shares Great Bonding With TMKOC Actress Priya Ahuja Has Special Reason To Join GHKKPM Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के 'सत्या' से बेहद इंप्रेस हैं प्रिया आहूजा, इस खास वजह से TMKOC एक्ट्रेस हैं इस शो का हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/78ff130b5ae6187c3a6664620a35897f1682827587295711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Actress Priya Ahuja: तारक मेहता शो पर रीटा रिपोर्टर बन कर फैंस का एंटरटेनमेंट करने वालीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा इन दिनों स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में नजर आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस कैरेक्टर सत्या की बहन मैडी का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि वे वैसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं. लेकिन फिर बाद में उनका मन बदल गया.
तो इस वजह से प्रिया आहूजा ने जॉइन किया GHKKPM!
शो गुम है इस वक्त टीआरपी की रेस में अच्छी खासी छलांग लगा रहा है. ऐसे में इस शो से कुछ वक्त पहले ही प्रिया आहूजा भी जुड़ी हैं. इस शो को हां बोलने के पीछे का कारण उन्होंने बताया है. टेलीचक्कर के मुताबिक गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस ने बताया- 'यह बड़ी मजेदार बात है, पहले मुझे इस शो में शिवानी बुआ का किरदार निभाने को मिल रहा था. साल भर पहले ये शो मुझे इस कैरेक्टर के लिए ऑफर हुआ था. लेकिन चीजें बन नहीं पाईं और ये पॉसिबल नहीं हो पाया कि मैं ये शो कर सकूं. वैसे भी मैं वो कैरेक्टर नहीं चाह रही थी. लेकिन इस बार सब कुछ मेरे मुताबिक ही हुआ. इस शो का सेट मेरे घर के पास है. वहीं मेरे बेटे अरदास के वेकेशन्स भी शुरू हो गए. मैं फैमिली और प्रोफेशन के बीच उलझना नहीं चाहती थी, इसलिए काम नहीं कर रही थी. वहीं मालव भी अरदास की देखभाल के लिए हैं. ऐसे में मैंने इस शो को हां बोल दिया.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने GHKKPM के लिए रात को दिया था ऑडिशन
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'मुझे इस शो के ऑडिशन के लिए एक क्लिप मांगी गई थी. मैं वैसे रात को ऑडिशन देना प्रेफर नहीं करती. क्योंकि बहुत लेट हो जाता है. फिर मुझे कॉल आया, तो मैं ऑडिशन क्लिप देने को तैयार हो गई. अगर उस रात थोड़ा और लेट कॉल आता तो मैं शायद नहीं देती. अगले दिन ही मुझे शो जॉइन करना था.'
हर्षद अरोड़ा से इंप्रेस हैं एक्ट्रेस
प्रिया आहूजा ने बताया कि हर्षद से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा मेहसूस हुआ. वह बहुत ही हंबल किस्म के शख्स हैं. वह डाउन टुअर्थ हैं. वे टीवी का इतना बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई हिट शोज दिए हैं. कई बड़े स्टार्स ऐसे होते हैं कि शूट पूरा होने पर वह अपनी वैनेटी का दरवाजा बंद कर लेते हैं. लेकिन हर्षद हमारे साथ सेट पर वक्त भी बिताते हैं.
ये भी पढ़ें :सलमान खान के इतने करीब कैसे आए राघव जुयाल? Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan एक्टर को लेकर बताई दिलचस्प बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)