GHKPM Fame Siddharth Wedding: गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर सिद्धार्थ बोडके शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तितिक्षा तावड़े संग ब्याह रचाया. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज वायरल हैं. उनकी इस शादी में गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर्स भी नजर आए. 


गुम हैं के-एक्टर्स भी आए शादी में नजर


बता दें कि सिद्धार्थ बोडके गुम हैं किसी के प्यार में विलेन के रोल में थे. उनके किरदार का नाम जगताप था. उन्होंने सई का रोल करने वालीं आयशा सिंह की जिंदगी में तूफान ला दिया था. हालांकि, फिर उन्होंने धीरे-धीरे खुद को बदला और अच्छे आदी बने. शो में भले ही सिद्धार्थ की शो के लीड एक्टर्स संग न बनती हो लेकिन रियल लाइफ में सभी बहुत अच्छे दोस्त हैं. नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह भी उनकी शादी में पहुंचे.


तितिक्षा की बात करें तो वो भी एक्ट्रेस हैं. तितिक्षा मराठी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.






सिद्धार्थ की शादी की बात करें तो उन्होंने मराठी रीति-रिवाज से शादी की. कपल व्हाइट और गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आए. कपल एक-दूजे के प्यार में डूबा दिखा. उन्होंने शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमें मिस्टर और मिसेज कहकर बुलाइए. 




एक्ट्रेस आयशा सिंह ने शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिख- स्वर्ग में बनी जोड़ी. मेरी आंखों में आंसू थे.


ऐश्वर्या ने ग्रीन साड़ी में लूटी लाइमलाइट


एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी इस शादी में पहुंचे. कपल कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए. ऐश्वर्या ने गीन कलर की साड़ी में लाइमलाइट लूटी. उन्होंने चोकर नेकलेस और नथ से अपना लुक कंप्लीट किया. वहीं नील ग्रीन कलर के कुर्ते और जैकेट में दिखे. 






सिद्धार्थ ने 2022 में दृश्यम 2 में भी अहम रोल निभाया था.


ये भी पढ़ें- इन फिल्मों में एक नहीं बल्कि दो बार हुए इंटरवल, बॉक्स ऑफिस पर एक रही हिट तो दूसरी का हुआ बहुत बुरा हाल