Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक्ट्रेस आयशा सिंह यानी 'सई' छोड देंगी शो? शो के फैंस कर रहे हैं ऐसी बातें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह सई जोशी का किरदार निभाती हैं. उनका किरदार मौजूदा ट्रैक से मैच नहीं खा रहा है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' शो में स्टार आयशा सिंह उर्फ सई जोशी अब तक की पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. टीवी शो काफी लोकप्रिय है और इसका एक अच्छा फैन बेस हैं. हालांकि, हाल के दिनों में चल रहे ट्रैक से फैंस खुश नहीं हैं. आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर टीवी शो देश के टॉप टीवी शो में से एक रहा है. इसने टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखी है. हालांकि, फैंस स्टोरीलाइन से काफी नाखुश हैं. आज, एक बार फिर फैंस ने कहानी से निराशा जाहिर की और इस बार यह आयशा सिंह के किरदार यानी सई जोशी पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में, हमने सई (आयशा सिंह) को पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) को बचाने के लिए देखा, जब उसने विराट ( नील भट्ट ) को फिर से सई के करीब देखने के बजाय मौत को गले लगाने का फैसला किया. हालांकि, सई और विराट ने उसकी खोज की और उसे बचा लिया. पाखी को अब अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. सई लगातार उस सवाल के बारे में सोच रही है जो पाखी ने अस्पताल में उससे पूछा था.
सई का मौजूदा किरदार उसके असली स्वाभाव से मेल नहीं खाता
सई का पाखी, विराट और उसकी फैमिली के साथ बहुत अच्छा बर्ताव रहा है. उनका अपमान करने या उनके साथ गलत व्यवहार करने के बावजूद, सई उनकी मदद कर रही हैं. आयशा सिंह की तरफ से निभाए गए सई जोशी का मुख्य किरदार वह नहीं था, जैसा लोगों के जेहन में हैं सई उग्र हुआ करती थीं. हालांकि, आजकल वह वैसी सई नहीं है जैसी पहले थी. और इसने सभी फैंस का मायूस हैं. सई के किरदार को लेकर फैंस लगाता सोशल मीडिया पर अपनी बात जाहिर कर रहे हैं.
it's high time #Ayeshasingh sud quit #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin. Let the new lead of makers choice which is definitely not viewers choice get the trp #Neilbhatt you vll be always remembered vas SAI KA VIRAT #starplus
— Ritu Marda (@marda_ritu) December 19, 2022
#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #SaiJoshi ki life ab ghr baith kr makhi ki chinta krna or work ke naam pr Virat ki family ki seva krna
— Beena Negi (@BeenaNe98150824) December 20, 2022
Iske liye Top kiya Sai ne ... 🤮🤮🤮#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin
Why #saijoshi is compromising with her self respect by being around virat n chavan family ..why are you showing a woman is incomplete without a man ?why are you disrespecting a single mother? You can show sai as single independent mother #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin https://t.co/c6ioypxPa1
— Nancy1 (@ti49186848) December 20, 2022
I dont like sai anymore.. Instead of focusing on her career she is busy thinking about pakhrat.. Why? Pakhrat will solve their issues.. Sai ka kya jata hai? Hadh hai#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin
— SURABHI JAIN (@SURABHI76273113) December 20, 2022
शो के अपडेट्स के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.
ये भी पढ़ें:-शादी के 19 साल बाद भी आज तक क्यों मां नहीं बनीं Ayesha Jhulka, पर्दे से भी हैं गायब!