एक साथ दो लड़कों को डेट कर रही थीं 'गुम है किसी के प्यार में' की सुमित सिंह? बॉयफ्रेंड ने सेट पर आकर किया हंगामा
Sumit Singh Reaction: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में इस समय कई ट्विस्ट आ रहे हैं. इस शो की एक्ट्रेस सुमित सिंह भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
![एक साथ दो लड़कों को डेट कर रही थीं 'गुम है किसी के प्यार में' की सुमित सिंह? बॉयफ्रेंड ने सेट पर आकर किया हंगामा ghum hai kisikey pyaar meiin actress sumit singh reaction on cheating on boyfriend shagun pandey एक साथ दो लड़कों को डेट कर रही थीं 'गुम है किसी के प्यार में' की सुमित सिंह? बॉयफ्रेंड ने सेट पर आकर किया हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/b6d9931f9c3f9a73efa60e43e974dd1b1717577280680355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumit Singh Reaction: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. शो में आए ट्विस्ट और टर्न लोगों को काफी पसंद आते हैं. शो की एक एक्ट्रेस हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस एक्ट्रेस का नाम सुमित सिंह. रिपोर्ट्स की माने तो सुमित एक टाइम पर दो लोगों को डेट कर रही थीं. जब उनके बॉयफ्रेंड को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शो के सेट पर आकर हंगामा कर दिया. अब इस खबर पर सुमित सभी को सफाई देती नजर आ रही हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो सुमित सिंह के बॉयफ्रेंड शगुन पांडे हैं. शगुन के अलावा सुमित गुम है किसी के प्यार में के एक्टर को भी डेट कर रही थीं. जैसे ही ये बात शगुन को पता चली तो उन्होंने सेट पर आकर हंगामा कर दिया जिसके बाद सुमित की तबीयत भी खराब हो गई.
सुमित ने तोड़ी चुप्पी
पिंकविला से बातचीत में सुमित ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. सुमित ने टू टाइमिंग की खबर को फेक बताया है. उन्होंने कहा शगुन मुझसे सेट पर मिलने आए थे क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. वो मेरे बॉयफ्रेंड नहीं हैं. मैं और शगुन एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. हमने मीत सीरियल में साथ में काम किया है.
सेट पर बिगड़ गई तबीयत
सुमित ने बताया कि मैं शगुन से फोन पर बात कर रही थी. मेरी तबीयत खराब थी. हम एक-दूसरे को पहले से जानते हैं तो उन्हें मेरी तबीयत के बारे में पता है. शगुन इसलिए आए थे ना कि उन्होंने सेट पर आकर कोई हंगामा किया. मेरी वजह से शूटिंग नहीं रुकी थी. मैंने टीम से कहा था कि मैं मैनेज कर लूंगी मैं काम करुंगी लेकिन उन्होंने मुझसे आराम के लिए कहा था. ये खबर वायरल हो रही है और लोग मुझे कॉल पे कॉल किए जा रहे हैं. इस सिचुएशन से मैं काफी परेशान हो गई हूं.
ये भी पढ़ें: आमिर अली ने एक्स वाइफ Sanjeeda Shaikh के कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, टूटे रिश्ते पर बोल दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)