Tanvi Thakkar Bathroom Video With Aaditya Kapadia: बीते दिन वैलेंटाइन्स डे यानी प्यार का दिन था. इस दिन सिर्फ आम कपल ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी अपने-अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते दिखे. कोई अपने लव वन को डेट पर ले गया, तो किसी ने अपने पार्टनर को सरप्राइज दिया. हालांकि, ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम टीवी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर (Tanvi Thakkar) ने खास अंदाज में पति आदित्य कपाड़िया (Aaditya Kapadia) के साथ वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) सेलिब्रेट किया.


तन्वी ने पति के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन्स डे


आदित्य कपाड़िया ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ वैलेंटाइन्स डे रोमांटिक तरीके से सेलिब्रेट किया. उन्होंने बाथटब में पत्नी के साथ ‘भीगे-भीगे वैलेंटाइन्स डे’ मनाया. एक्टर ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कपल को मिरर में सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ आदित्य ने कैप्शन में लिखा, “वैलेंटाइन्स डे पर भीगे-भीगे.”






जल्द मां बनने वाली हैं तन्वी


‘शाका लाका बूम बूम’ फेम आदित्य कपाड़िया ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तन्वी ठक्कर से शादी की थी. आदित्य और तन्वी टिनसेल टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं, जो जल्द ही माता-पिता भी बनने वाले हैं. तन्वी ठक्कर प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में, उन्होंने अनाउंस किया कि, उनकी प्रेग्नेंसी को अब 20 वीक्स हो गए हैं. इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रही हैं और अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.






‘गुम है’ से एक्ट्रेस ने लिया है ब्रेक


तन्वी ठक्कर कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘एक-दूसरे से करते है हम प्यार’, ‘टीवी, बीवी और मैं’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. आखिरी बार उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Star Cast) में देखा गया था. इस शो में वह रोशनी के रोल में दिखी थीं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के चलते शो से ब्रेक लिया है.


यह भी पढ़ें- Nidhi Shah Photo: शाह परिवार की रोती-बिलखती बहू किंजल ने पोस्ट कर दी ऐसी फोटो, मुंह बाए देख रहे लोग!