Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा में शिव ठाकरे की वजह से अनबन ? जानें वजह
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा एक साथ नजर आईं थीं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो दोनों में अनबन हो गई है.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा में शिव ठाकरे की वजह से अनबन ? जानें वजह Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Ayesha Singh and Aishwarya Sharma unfollowed each other on Instagram because of Shiv Thakare Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा में शिव ठाकरे की वजह से अनबन ? जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/35c8815e98411ff070a3ec5d5e4a40541685517368967355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayesha Singh and Aishwarya Sharma Rift: पॉपुलर टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' के स्टार कास्ट अब शो छोड़कर जाने वाले हैं. करीब ढ़ाई साल के शो के इस सफर में फैंस ने विराट, सईं और पाखी के कैरेक्ट को बहुत पसंद किया है. शो में विराट के किरदार में नील भट्ट, सईं के किरदार में आयशा सिंह और पाखी के रोल में ऐश्वर्या शर्मा नजर आ रही हैं.
यह शो एक बंगाली सीरियल 'कुसुम डोला' पर आधारित था. हालंकि अब इस सीरियल की कहानी में कुछ बचा नहीं है और टीम 9 जून, 2023 को इस शो का आखिरी एपिसोड शूट करेगी. ऐसा लगता है कि विराट और सईं की एक मिशन में मौत हो जाएगी. इसके बाद हमें सावी और विनायक की कहानी देखने को मिलेगी. शो की आगे की कहानी के लिए कास्टिंग चल रही है. शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
आयशा-ऐश्वर्या ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो
इन सब के बीच में फैंस ने नोटिस किया है कि ऐश्वर्या और आयशा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. टीवी स्टार्स का सेट पर लड़ाई की खबरें आना तो आम बात है. ऐसा ही कुछ आयशा और ऐश्वर्या के बीच भी हुआ है. एक समय पर दोनों एक-दूसरे की काफी अच्छी दोस्त थीं, लेकिन अब दोनों के बीच शिव ठाकरे की वजह से दरार आ गई है. ट्विटर पर फैंस इसे लेकर काफी बातें भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आने वाली हैं, जिसमें एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट शिव ठाकरे भी हैं. ऐसा लग रहा है कि आयशा, शिव को सपोर्ट कर रही हैं और इसी वजह से आयशा और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया साइट से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.खतरों के खिलाड़ी में कौन जीतेगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फैंस भविष्य में आयशा और ऐश्वर्या को जरूर साथ देखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: Carry On Jatta 3: पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नए लुक में पहुंचे आमिर खान, बताया क्यों हो गया है ऐसा हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)