Aishwarya Sharma On Her Mental Health: टेलीविजन एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा फेमस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पाखी का रोल प्ले कर रही हैं. शो में वह नेगेटिव रोल में दिखाई दे रही हैं. पाखी की बदौलत भले ही ऐश्वर्या को बहुत फेम मिला है, लेकिन वास्तव में इस रोल की वजह से उनके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा है. हाल ही में, ऐश्वर्या शर्मा ने इस बारे में बात की है.


ऐश्वर्या शर्मा ने खुलासा किया कि, कैसे पाखी ने उन्हें फेम तो दिया, लेकिन इसकी वजह से वह मेंटली परेशान रहने लगी थीं. वह पाखी के रोल के बारे में अक्सर कंफ्यूस रहने लगी थी. वह सोचती थी कि, पाखी आखिर ऐसा क्यों कर रही है. इसके अलावा उनके मन में तरह-तरह के सवाल आते थे. तब उनके पति नील भट्ट (विराट का किरदार निभाने वाले) ने उन्हें समझाया था.


मेंटल हेल्थ पर बोलीं ऐश्वर्या शर्मा


पिंकविला संग बातचीत में ऐश्वर्या शर्मा ने अपने मेंटल हेल्थ के बारे में कहा, “एक हिट शो का हिस्सा बनने पर मुझे खुशी है. यह टीआरपी लिस्ट में हमेशा पहले या दूसरे नंबर पर होता है. हम कोशिश करते हैं कि, सीन को लॉजिकली किया जाए, लेकिन टीवी मीडियम होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है. ‘गुम है...’ में जो चल रहा है, वह बहुत कॉम्पलीकेटेड है. कैरेक्टर्स कंफ्यूज हैं कि, उन्हें क्या करना चाहिए. शुरू में जब पाखी को जलन होने लगा तो मैं इससे मेंटली अफेक्ट होने लगी.”






ऐश्वर्या के मन में उठने लगे थे ऐसे सवाल


ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि, पाखी का रोल उनके दिमाग में इस कदर बैठ गया था कि, उन्हें तरह-तरह के सवाल आते थे. ऐश्वर्या ने कहा, “मैं सोचती थी कि इस कैरेक्टर को जलन महसूस क्यों हो रही है, उसे मूव ऑन कर लेना चाहिए. मेरा दिमाग अलग-अलग चलता रहता था. अगर एक आदमी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है, तो यह साफ है कि विराट उससे प्यार नहीं करता. तो वह इसके पीछे क्यों पड़ी है? क्या वह पागल है? मैं इस बारे में नील से भी बात किया करती थी. नील ने मुझे समझाया कि, हम टीवी शो कर रहे हैं, इसलिए हमें इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए. अब मुझे इसकी आदत हो गई है. अब चाहे नेगेटिव या पॉजिटिव, हम परफॉर्म करते हैं और खुश हैं.”


यह भी पढ़ें- ITA अवार्ड्स में ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहनकर पहुंची...लोग कहने लगे उर्फी जावेद की बहन, देखें रिएक्शन