Tanvi Thakkar Baby Shower: टीवी की मशहूर अभिनेत्री तन्वी ठक्कर इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में हैं और जल्द ही एक नन्हे-मुन्ने मेहमान का स्वागत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर किया है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई रस्म मनाई, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.


तन्वी की गोद भराई रस्म


तन्वी ठक्कर ने बीते दिन यानी 22 अप्रैल 2023 को अपनी गोद भराई की रस्म एंजॉय की. एक्ट्रेस की गोद भराई के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी गई थी, जिसमें कई सेलेब्स भी नजर आए थे. होने वाली मां ने अपनी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ इस पल को बहुत एंजॉय किया. तन्वी ठक्कर ने येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. गोल्ड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तन्वी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था.










इमोशनल हुईं तन्वी ठक्कर


गोद भराई की रस्म में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम सुनायना फौजदार और वाहबिज दौरबजी समेत कई एक्ट्रेसेस पहुंची थीं. सुनायना और वाहबिज ने प्रेग्नेंट लेडी बनकर तन्वी के लिए एक प्यारा परफॉर्मेंस दी, जिसे देख तन्वी की आंखों में आंसू आ गए थे.






तन्वी ठक्कर के पति


तन्वी ठक्कर ने साल 2021 में आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia) से शादी की थी. आदित्य और तन्वी ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. आदित्य ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘जानवर’, ‘बस एक चांस’ जैसी फिल्म और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.


तन्वी ठक्कर के टीवी शोज


बात करें तन्वी के वर्क फ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में देखा गया था. उन्होंने शो में शिवानी का रोल प्ले किया था. तन्वी ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘मधुबाला’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी की डिमांड पर कार्तिक आर्य़न को लगाया था वीडियो कॉल, अब अनायरा ने इन्हें फोन लगाने की पकड़ी जिद!