Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट बने विलेन! सत्या-सई की शादी के बाद विराट के रोल को पसंद नहीं कर रहे यूजर्स, लगा रहे ये इल्जाम!
GHKKPM: शो पर सत्या और सई की शादी से फैंस बेहद खुश हैं. लेकिन विराट पर लोग भ़ड़कते दिख रहे हैं. शो के कैरेक्टर विराट पर भड़कना तो ठीक है. लेकिन एक्टर नील भट्ट से क्यों नाराज हैं यूजर्स? जानिए..
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट बने विलेन! सत्या-सई की शादी के बाद विराट के रोल को पसंद नहीं कर रहे यूजर्स, लगा रहे ये इल्जाम! Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Fans Loving Sai Satya Lash Out Virat Users Hating Neil Bhatt For Not Promoting Sairat Couple ENT Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट बने विलेन! सत्या-सई की शादी के बाद विराट के रोल को पसंद नहीं कर रहे यूजर्स, लगा रहे ये इल्जाम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/73ae32a1524e82185ba33191ec2bf1991682940466341711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GHKPM TV Show: शो गुम है किसी के प्यार में मेजर ट्विस्ट के साथ टेलीकास्ट किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस शो पर ढेरों बदलाव भी नजर आएंगे. अब जब शो पर सई और सत्या की जोड़ी बन गई है तो साफ जाहिर है कि फोकस भी अब इन दो कैरेक्टर्स पर होगा. तो फिर अब विराट का क्या होगा? ये तो अब शोस देखने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर विराट का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर नील भट्ट पर फैंस हेट बरसा रहे हैं.
नील भट्ट से खफा क्यों हैं सोशल मीडिया यूजर्स?
सत्या और सई की शादी होने के बाद से सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें सामने आ रही हैं. सई फोटोज में खूब खुश दिख रही हैं. वहीं सत्या के चेहरे पर भी स्माइल नजर आ रही है. सई का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपने इंस्टा से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. शूटिंग के वक्त खीचीं गई इन तस्वीरों में आयशा डॉ सत्या का रोल प्ले करने वाले एक्टर हर्षद अरोड़ा संग बहुत खुश दिख रही हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.
View this post on Instagram
अब इस फोटो को सई के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. सत्या के साथ बनी सई की जोड़ी को वाहवाही भी मिल रही है, लेकिन इस बीच विराट कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर नील भट्ट का भी जिक्र हो रहा है. 'सई' के फैंस नील भट्ट को ब्लेम करते दिखे कि उनकी आयशा संग ऐसे कभी तस्वीरें नहीं आईं, जो कि वे फैन क्लब की तरह शेयर कर सकते.
ऐसे में लोग हर्षद अरोड़ा को मेन लीड कहकर पुकारने लगे. बता दें, अभी तक कहानी सई और विराट (नील भट्ट) के इर्द गिर्द घूम रही थी. अब कहानी में सत्या से सई की शादी हो चुकी है. आयशा ने अपने इंस्टा से हर्षद संग जो फोटो शेयर की है उसे कैप्शन के साथ शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं- 'कई बार पोज ट्राय करने के बाद आखिरकार ये तस्वीरें हंसते हुए सामने आईं. '
इस फोटो पर एक यूजर ने कंप्लेंट करते हुए लिखा- 'आज तक आयशा और नील की एक फोटो सामने नहीं आई है, जैसे सभी करते हैं. 'सैराट' को नील ने कभी प्रमोट नहीं किया. सॉरी कोई मजा नहीं आ रहा था. सैराट की बकवास के चक्कर में मैंने शो देखना छोड़ दिया था.' तो किसी ने सई के पार्टनर को अनप्रोपेशनल कहा.
ये भी पढ़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई और सत्या की शादी देख खुशी से झूमे फैंस, विराट को परेशान देख यूजर्स ने पूछा- आया मजा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)