GHKKPM: ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. फिलहाल ये सीरियल इन दिनों किसी और वजह से काफी सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई और पाखी यानी आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के बीच झगड़े की खबरें लाइमलाइट में हैं. दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है. वहीं इन दोनों एक्ट्रेस के झगड़ों की खबर पर अब शो की भवानी यानी किशोरी शहाणे ने रिएक्ट किया है.


 भवानी उर्फ ​​​​किशोरी शहाणे ने एक इंटरव्यू के दौरान आयशा और ऐश्वर्या के बीच रियल इक्वेशन के बारे में बात की साथ ही हिंट भी दिया कि ये दोनों पर्सनली अच्छी तरह से नहीं मिलती हैं, लेकिन पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं.


किशोरी ने आयशा-ऐश्वर्या के झगड़े पर क्या कहा?
टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में किशोरी शहाणे से आयशा और ऐश्वर्या के एक-दूसरे को अनफ़ॉलो करने के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​​​है कि अगर आप साथ नहीं मिलते हैं, तो आप चीजों को वहीं रहने दीजिए जहां हैं इसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है." किशोरी ने आगे कहा, “अगर मुझे किसी का साथ नहीं मिल रहा है, तो मैं उस इंसान के साथ क्यों जाऊं और लड़ूं? जरूरी नहीं है कि सिर्फ इसलिए कि आप एक शो में साथ काम कर रहे हैं.”


बेहद प्रोफेशनल हैं ऐश्वर्या और आयशा
किशोरी आगे कहती हैं. “ ऐश्वर्या और आयशा पिछले कुछ समय से एक साथ नहीं हैं मान लें 2-3 महीने से लेकिन यह ठीक है. ये उनका पर्सनल रिलेशनशिप है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने शो में अपना 100% एक साथ रखा, वह अमेजिंग है. वे प्रोफेशनल एक्ट्रेसेस हैं और यही हम देखते हैं. आपको ये महसूस करना पड़ेगा कि आप यहां किस लिए हैं. काम करना प्रायोरिटी है और बाकी सब बाद में आता है."


हर किसी के साथ दोस्ती जरूरी नहीं है
बता दें कि कई बार आयशा के फैन क्लब अक्सर शो को बर्बाद करने के लिए और शो में सई और विराट के बीच की केमिस्ट्री के लिए ऐश्वर्या की जमकर खिंचाई करते हैं. वहीं दोनों एक्ट्रेसेस की तारीफ करते हुए किशोरी शहाणे ने कहा, "जैसा मैंने कहा, ये सभी बहुत ही प्रोफेशनल एक्टर्स हैं वे मैच्योर हैं और कड़ी मेहनत के बाद यहां पहुंचे हैं. वे जानती हैं कि इंडस्ट्री क्या है. हर किसी के साथ दोस्ती होना जरूरी नहीं है."
बता दें कि ऐश्वर्या शो को छोड़ चुकी हैं और फिलहाल इन दिनों वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें: ZHZB Box Office Collection Day 3: ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, तीसरे दिन की कमाई रही सबसे ज्यादा