Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा लीप, शक्ति अरोड़ा होंगे बाहर, ये है शो की नई कास्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Cast: गुम हैं किसी के प्यार में लीप आने वाला है. शो के लीड एक्टर शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस किया जाएगा. आइए जानते हैं शो की नई कास्ट के बारे में...
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा लीप, शक्ति अरोड़ा होंगे बाहर, ये है शो की नई कास्ट Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap meet New Cast Hitesh Bharadwaj Kaveri Priyam Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा लीप, शक्ति अरोड़ा होंगे बाहर, ये है शो की नई कास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/1e2432de36bd80575db665c0ad47230b1718096511811587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Cast: टीवी इंडस्ट्री में लीप ट्रेंड आम हो गया है. अक्सर सीरियल में लीप देखने को मिल जाता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है, पंड्या स्टोर, ये है चाहतें, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज में लीप आ चुका है. शो गुम हैं किसी के प्यार में भी इससे बचा नहीं है. शो में एक बार पहले जेनरेशन लीप आ चुका है और अब जल्द ही नया लीप आने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में नई कास्ट देखने को मिलेगी. शक्ति अरोड़ा रिप्लेस हो जाएंगे. वो शो में ईशान का रोल प्ले कर रहे थे. अब जल्द शो को बाय बोलने वाले हैं. उनका कैरेक्टर बॉम्ब ब्लास्ट में मर जाएगा.
वहीं खबरें हैं कि शो में भाविका शर्मा नजर आ सकती हैं. वो फीमेल लीड ही रहेंगी. उनके साथ शो में नए एक्टर्स ज्वॉइन करेंगे.
View this post on Instagram
ये एक्टर्स शो में आ सकते हैं नजर
शो में हितेश भारद्वाज, कावेरी प्रियम, वरुण जैन का नाम कंफर्म हो गया है और जल्द ही लीप के बाद वो शो में दिखेंगे. हितेश शो के नए हीरो होंगे. फिल्मीबीट ने सोर्स के हवाले से लिखा- उडारियां एक्टर लीड रोल के लिए परफेक्ट हैं. हमें उनका ऑडिशन पसंद आया है. भाविका शर्मा के साथ वो अच्छे लग रहे हैं. इसीलिए हमने उन्हें कास्ट किया है.
बता दें कि कावेरी प्रियम को शो ये रिश्ते हैं प्यार के में देखा गया था. उन्हें गुम हैं किसी के प्यार में पैरेलल लीड रोल मिला है.
शो की बात करें तो इसकी शुरुआत नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में थे. उनके रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था. लव ट्राएंगल चर्चा में रहा. इनके बाद शक्ति अरोड़ा और भाविका ने एंट्री ली थी.
ये भी पढ़ें- Abdu Rozik ने मंगेतर अमीरा संग इस वजह से शादी की पोस्टपोन, बोले- 'इससे फ्यूचर की फाइनेंशियल सिक्योरिटी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)