GHKKPM: ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब नील भट्ट समेत ये स्टार भी छोड़ेंगे शो, सामने आई ये बड़ी वजह
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार शो में बड़ा बदलाव आने जा रहा है. खबरों की मानें तो शो ये सई और विराट सहित आयशा और सत्या की भी छुट्टी होने जा रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार पल्स के मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार' में नए ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. इसी के साथ शो की लीड स्टारकास्ट को बदलने के लिए मेकर्स अब पूरी तरह तैयार हैं. इसमें मेल लीड नील भट्ट, आयशा शर्मा और हर्षद अरोड़ा शामिल हैं. इसी के साथ खबरें है कि शो में 20 साल का लीप आएगा. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
इस वजह से बदली जा रही गुम है की स्टार कास्ट
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, “यह शो पॉपुलर बंगाली नाटक कुसुम डोला पर बेस्ड है हमें लगता है कि ओरिजनल कहानी ने अपना रन पूरा कर लिया है और एक नई कहानी पेश करने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए हम टाइम लीप पेश करने की योजना बना रहे हैं. हम लीड जोड़ी सहित कलाकारों को बदलने पर विचार कर रहे हैं. केवल विराट (नील भट्ट) के परिवार को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें किशोरी शहाणे, शैलेश दातार, भारती पाटिल, शीतल मौलिक, तन्वी ठक्कर और विहान वर्मा शामिल हैं.
ऐश्वर्या शर्मा पहले ही छोड़ चुकी हैं शो
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी ने शो से ढाई साल तक जुडे रहने के बाद इसे अलविदा कह दिया था. इसे लेकर एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, “सभी अच्छी चीजों की तरह, यहां तक कि शो के साथ मेरा जुड़ाव भी खत्म हो गया है. जहां पाखी का सफर खत्म हो गया है, वहीं ऐश्वर्या अपने साथ यादों से भरा बैग लेकर जा रही हैं क्योंकि इस शो ने मुझे लगभग सब कुछ दिया हैय मैं गुम है किसी के प्यार में की कर्जदार महसूस करता हूं, क्योंकि इसने मुझे मेरी उम्मीदों से ज्यादा दिया है. हालांकि, मुझे लगता है कि यह नए अवसरों को एक्सपलोर करने का समय है.” बता दें कि फिलहाल ऐश्वर्या रिएलिटी स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में बतौर कंटेस्टेंट शूटिंग कर रीह हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: 'इच्छाधारी नागिन' के बाद अब इस सीरियल में हुई 'इच्छाधारी बंदर' की एंट्री, लोगों ने उड़ाया मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
