GHKKPM के हर एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं Neil Bhatt, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे
GHKKPM: नील भट्ट टीवी के बेहद फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस शो के हर एपिसोड के लिए नील काफी मोटी रकम फीस के तौर पर वसूलते हैं.
![GHKKPM के हर एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं Neil Bhatt, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Neil Bhatt fees for per episode know here GHKKPM के हर एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं Neil Bhatt, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/b37301e7e46a95cab83c63dd95d9eb331686535333258209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neil Bhatt Fees For GHKKPM: नील भट्ट आज टीवी के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं. नील ने अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ नील एक बेहतरीन डांसर भी हैं. नील ने अपने अब तक कई टीवी शो में काम किया है और उनका एक शानदार करियर रहा है. नील जब भी पर्दे पर आए तो उन्होंने दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
फिलहाल, नील भट्ट हिट शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एसीपी विराट चव्हाण की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीतने में बिजी है. ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है और इसके दर्शकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. चलिए यहां जानते है इस शो के हर एपिसोड के लिए नील भट्ट कितनी फीस चार्ज करते हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ के हर एपिसोड के लिए नील भट्ट की फीस
शो में मेन लीड रोल प्ले करने वाले नील अपने अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल और बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से हर एपिसोड के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नील भट्ट ‘गुम है किसी के प्यार में’ के हर एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो हर दिन स्टार प्लस पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होता है.
View this post on Instagram
नील भट्ट प्रोफेशनल लाइफ
नील भट्ट ने अपने अब तक के करियर में कई हिट टीवी शो में काम किया है. इनमें ‘12/24 करोल बाग’, ‘जिंदगी का हर रंग ... गुलाल’, ‘नच ले वे विद सरोज खान’, ‘रामायण, रूप - मर्द का नया स्वरूप’, ‘दिया और बाती हम’, ‘स्मार्ट जोड़ी’, ‘स्टार परिवार के साथ रविवार’ शामिल हैं. फिलहाल एक्टर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आ रहे हैं.
नील भट्ट पर्सनल लाइफ
नील भट्ट को अपने शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से प्यार हो गया था. कुछ महीने डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. नील और ऐश्वर्या ने उज्जैन, मध्य प्रदेश में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल ने बाद में दोस्तों और परिवार के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी.
ये भी पढ़ें:-सड़कों पर किए करतब, फिर ऐसे बदली किस्मत और हुईं फिल्मों में एंट्री, शोले में हेमा मालिनी तक के लिए कर चुकी हैं स्टंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)