Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या के शो छोड़ने पर किया रिएक्ट, फ्यूचर के लिए कही ये बात
Aishwarya Sharma Quits Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है में अब पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा नजर नहीं आएंगी. हाल ही में इस बारे में अनाउंसमेंट की थी. अब इस फैसले पर नील भट्ट का रिएक्शन आया है.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या के शो छोड़ने पर किया रिएक्ट, फ्यूचर के लिए कही ये बात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Neil Bhatt Reacts On Wife Show Quitting Talk About Future Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या के शो छोड़ने पर किया रिएक्ट, फ्यूचर के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/ffe659bc1145ff43d2194a43e980665f1683019082299711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actor Neil Bhatt Reaction: टीवी के बेहद पॉपुलर शो गुम है से अब पत्रलेखा की विदाई हो चुकी है. पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि की है. ऐसे में अब उनके पति और एक्टर नील भट्ट ने उनके इस फैसले पर रिएक्ट किया है. अभी तक नील और ऐश्वर्या शो के सेट पर काम भी करते थे और एक दूसरे का ख्याल भी रखते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ऐश्वर्या अब इस शो का हिस्सा नहीं रहीं. ऐसे में नील ने अपनी भावनाओं को इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर किया है.
नील ने पत्नी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट
नील ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्य़ा के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. नील ने पत्नी ऐश्वर्या संग एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'हम दोनों ने गुम है किसी के प्यार में का फर्स्ट शॉट मिलकर दिया था. शुरुआत में हमें नहीं पता था कि ये हमें 'हम' देगा. इसमें कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि मैं तुम्हें काम करते हुए मिस करूंगा. लेकिन मैं खुश हूं और तुम्हारे आने वाले भविष्य के बारे में सोचता हूं. मेरी फीलिंग्स अभी मैं खुलकर शेयर नहीं कर पा रहा हूं, गॉड ब्लेस यू माय लव बस वो ही करो जिसमें तुम सबसे अच्छी हो एंटरटेन. मेरे फन का लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन हो तुम. मेरी हंसी मेरा प्यार हो तुम ऐश्वर्या शर्मा.'
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने पति के नोट पर दिया जवाब
ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा- 'ऑव बार बार मुझे इमोशनल मत करो. सिर्फ तुम्हारी वजह से ही मैं इमोशनल हुए जा रही हूं. तुम रो रहे हो तो मुझे भी रोना आ रहा है. इस शो में सबसे खूबसूरत चीज जो मेरे साथ हुई वो तुम हो माय लव. हमने इस शो को अलग अलग जॉइन किया था, लेकिन इस शो से हमारा घर बन गया. इससे बढ़िया और क्या हो सकता है. थैंक्यू हर किसी को खास तौर पर तुमको. इसमें कोई शक नहीं कि हम दोनों एक दूजे के लिए बने हैं. असल जिंदगी में- हम खो गए एक दूसरे के प्यार में.'
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: गृह प्रवेश पर हुआ अनर्थ, सुहागरात में सत्या ने शेयर किया सीक्रेट! फूट-फूट कर रोई सई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)