Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में कहानी में नया ट्विस्ट आ चुका है. सई विराट का प्रपोजल ठुकरा चुकी है. ऐसे में विराट बावला हुआ जा रहा है. कई लोग सोशल मीडिया पर गुम है शो को अनुपमा के शो से कंपेयर कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि जैसे शो में अनुपमा और अनुज की राहें अलग हो गई हैं और अनुज पगला गया है, वैसे ही सई और विराट के केस में भी हो रहा है. हालांकि मेजर फैक्टर ये है कि अनुपमा शो में अनुज ने खुद अनुपमा को छोड़ने का फैसला किया है. वहीं गुम है शो में सई ने विराट को खुद से दूर किया है.
विराट का घर छोड़ देगी सई?
अब ऐसे में सई विराट के घर से जा रही है. विराट बेहद परेशान है क्योंकि पत्रलेखा ने विराट का पीछा छोड़ने से इनकार कर दिया है, यानी उसे तलाक देने से मना कर दिया है. वहीं सई अब घर छोड़कर जा रही है. इसके चलते विराट अब सई और सावी के कमरे में पहुंचता है और उन्हें मनाने की कोशिश करता है. लेकिन इस दौरान सई और विराट की बहस हो जाती है. सई कहती है कि वह भी देखती है कि विराट उसे इस घर से जाने से कैसे रोकता है. ऐसे में विराट सई और सावी को कमरे में बंद कर ताला मार देता है.
अब आगे क्या होगा?
विराट ने सई और सावी को कमरे में बंद कर दिया है, तो जाहिर सी बात है सई बेहद गुस्से में होगी. वहीं आने वाले एपिसोड में विराट परिवार के आगे ये तमाशा कर रोता बिलकता दिखेगा. पत्रलेखा विराट को ऐसे देखकर हैरानी जतागी. सई को दूसरी औरत बनना मंजूर नहीं है, ऐसे में वह विराट के पास आने से मना कर रही है. पाखी ने विराट को तलाक देने से मना कर दिया है, फंस गया है बेचारा विराट. क्या विराट इस सिचुएशन से बाहर निकल पाएगा? क्या सई सावी के साथ घर छोड़ कर चली जाएगी? क्या पाखी विराट के भेजे डिवॉर्स पेपर्स पर साइन करेगी? ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा.
ये भी पढ़ें : Alia ने पति रणबीर को खास अंदाज में विश की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ये बात