GHKKPM: 'गुम हैं...' शो से 'सई-विराट' की हुई विदाई, जानें- किस खास याद को साथ ले जाना चाहते हैं नील भट्ट और आयशा सिंह ?
GHKKPM: गुम है.. शो से अब सई और विराट की हमेशा के लिए विदाई होने वाली है. वहीं नील और आयशा सिंह इसे लेकर भावुक भी हैं और उन्होंने बताया कि वे शो से जाने के बाद क्या मिस करेंगे.
![GHKKPM: 'गुम हैं...' शो से 'सई-विराट' की हुई विदाई, जानें- किस खास याद को साथ ले जाना चाहते हैं नील भट्ट और आयशा सिंह ? Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Sai Aka Ayesha Singh and Virat aka Neil Bhatt farewell from the show will miss this thing GHKKPM: 'गुम हैं...' शो से 'सई-विराट' की हुई विदाई, जानें- किस खास याद को साथ ले जाना चाहते हैं नील भट्ट और आयशा सिंह ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/9f409b697dd22a3e7ec4ac9e01be4ad11687423210576209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GHKKPM: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' अपने मजेदार ट्विस्ट और प्लॉट से ऑडियंस को बांधे रखता है, शो का हाई ऑक्टेन ड्रामा हमेशा दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर करता है. फिलहाल इस शो में कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं. साथ ही वो पल भी आ गया है जब इस सीरियल से सई और विराट की हमेशा के लिए विदाई हो जाएगी.
गुम है से सई और विराट की होने वाली है विदाई
शो में सई और विराट की केमिस्ट्री, नोक-झोंक और बॉन्ड दर्शकों को काफी पंसद हैं. सई और विराट के लिए यह भावनाओं की उतार-चढ़ाव भरी एक राइड रही है. सई और विराट ने हमेशा अपने दर्शकों को रोमांस, ड्रामा और भावनाओं के साथ ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं इस शो के साथ सई और विराट का किरदार निभा रहें एक्टर्स आयशा सिंह और नील भट्ट भी लोगों के दिलों में बसते हैं. लेकिन अब नील भट्ट और आयशा सिंह इस शो को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके बाद शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा और सुमित सिंह इस शो को आगे बढ़ाएंगे.
सई ने गुम है के सफर को बताया प्यारा
शो में सई का रोल प्ले करने वाली आयशा सिंह कहती हैं, ''गुम हैं किसी के प्यार में के लिए यह एक खूबसूरत और प्यार सफर रहा है. इस शो में कुछ ऐसे पल हैं जिन्हें मैं जीवन भर याद रखूंगी और अपने दिल में कैद रखूंगी. प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं अपने इस सफर से वापस ले जाऊंगी, लेकिन मेरी सबसे कीमती याद सई का डॉक्टर का कोट होगा. जिसे मैं अपने साथ घर वापस ले जाऊंगी क्योंकि यह विराट की ओर से सई को एक तोहफा था.
सई, एक किरदार के रूप में, अपने आप में कई तरह के इमोशन्स से भरी हुई है, जिसमें स्ट्रेट फॉरवर्ड होने से लेकर गर्ल नेक्स्ट डोर, एक डॉटिंग वाइफ और एक मां, जो दूसरों से पहले अपने परिवार को रखती है, सब शामिल है. सई की एक और खास बात जो मैं सीखना चाहती हूं कि वह अपने संघर्षों के दौरान भी कैसे मुस्कुराती है. लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट है: जब असल जीवन की बात आती है तो आयशा सई के बिल्कुल विपरीत है. मैं सेट पर एक प्रैंकस्टर हूं और मैंने अपने सभी को-स्टार्स के साथ प्रैंक किया है.''
'गुम है..' से जाने के बाद क्या मिस करेंगे विराट यानी नील
इस शो में विराट बनें नील भट्ट कहते हैं, ''विराट और वर्दी साथ-साथ चलते हैं, यह तीसरी बार है कि मैंने एक पुलिस वाले के रूप में किरदार निभाया है, मुझे वर्दी पहनने और इसे निभाने में एक ही समय में गर्व और घबराहट दोनों महसूस होता है. विराट की वर्दी नील के जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा है, और यह वह याद है जिसे मैं शो से अपने साथ वापस ले जाऊंगा. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगा. वर्दी ईमानदारी और सम्मान को दर्शाती है.
वर्दी एक अहम हिस्सा रही है क्योंकि इसने विराट के किरदार को ढालने में मदद की है. मैं अपने किरदार विराट पर प्यार बरसाने के लिए दर्शकों का आभारी हूं और इस शो के लिए जितना प्यार हमें मिला है उतना ही प्यार शो का हिस्सा बनने वाली नई पीढ़ी को भी मिलेगा."
'गुम हैं किसी के प्यार में' के मेकर राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन हैं. ये शो स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे टेलीकास्ट होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)