‘गुम है...’ की ‘सई’ एक्टिंग से पहले मर्डर मिस्ट्री करती थीं सॉल्व, जानें इंडस्ट्री से पहले किस काम में माहिर थीं Ayesha Singh
Ayesha Singh Education: क्या आप जानते हैं कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई उर्फ टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह एक्टिंग से पहले क्या काम करती थीं. आइए आपको उनके प्रोफेशन के बारे में बताते हैं.
Ayesha Singh Facts: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सई का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह (Ayesha Singh) को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह अपने सई के किरदार की वजह से घर-घर में पहचानी जाने लगी हैं. आयशा सिंह के लिए ‘गुम है...’ पहला शो है, जिसमें एक्ट्रेस लीड रोल प्ले कर रही हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस कई शोज में नजर आईं, लेकिन उनके किरदार में वह दम नहीं था, जो सई में है. खैर, आयशा की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस एक्टिंग से पहले क्या काम करती थीं. नहीं! तो आइए आपको बताते हैं.
कितना पढ़ी-लिखी हैं आयशा सिंह
19 जून 1996 को मुंबई में जन्मी आयशा सिंह पढ़ाई में बहुत आगे हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की. एक्ट्रेस ने मुंबई के SNDT महिला यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई में डिग्री हासिल की है. पढ़ाई के बाद एक्ट्रेस ने वकीलों को असिस्ट भी किया है. उन्होंने मर्डर केस पर काम किया है. यहां तक कि वह कई क्रिमिनल्स से पूछताछ भी कर चुकी हैं. हालांकि, वह हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में काम करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने एक्टिंग के लिए अपना लॉ करियर छोड़ दिया था.
View this post on Instagram
आयशा सिंह का एक्टिंग करियर
लॉ का प्रोफेशन छोड़ आयशा सिंह ने टीवी की दुनिया में साल 2015 में एंट्री की. उन्होंने 2015 में ‘डोली अरमानो की’ से डेब्यू किया और फिर टीवी शो ‘जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोष्ट’ में काम किया. वह फिल्म इंडस्ट्री में मूवी ‘अदृश्य’ से भी डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि, 7 सालों की मेहनत के बाद अब आयशा सिंह टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं. उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ से लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- जब ‘रामायण’ की सीता को ‘लक्ष्मण’ से हो गया था प्यार, शादी से ठीक पहले इस वजह से तोड़ लिया था रिश्ता