‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई को क्यों TV में भेजने से डर रहा था परिवार? Ayesha Singh ने किया खुलासा
Ayesha Singh On Her Family: ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई उर्फ आयशा सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनका परिवार उन्हें मुंबई में एक्टिंग करने के लिए भेजने में काफी डरा हुआ था.
Ayesha Singh On Family: आयशा सिंह आज घर-घर में मशहूर हो गई हैं. वह डेली सोप ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लीड रोल प्ले कर रही हैं. सई के किरदार में उन्हें बहुत प्यार दिया जाता है. आयशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे करती रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उनके एक्टिंग फील्ड में आने से उनका परिवार काफी डरा हुआ था.
आयशा सिंह ने बताया कि वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने थिएटर भी जॉइन किया था. यूं तो उनके माता-पिता ने ही उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए मायानगरी मुंबई में भेजा था, लेकिन उन्हें हर वक्त डर सताया रहता है. एक्ट्रेस ने टेलीचक्कर संग बातचीत में कहा, “मुझसे ज्यादा मेरी फैमिली को टेंशन थी, खासतौर पर मेरे बैकग्राउंड की वजह से. मैं आगरा से हूं और मेरा परिवार अभी भी वहीं रहता है.”
पैरेंट्स को रहती है आयशा की फिक्र
आयशा ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे यहां मेरे सपने को फॉलो करने के लिए भेजा, क्योंकि वे मुझ पर भरोसा करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हमेशा मेरी फिक्र रहती है. आर्टिस्ट हमेशा अपने सपनों का पीछा करने में बिजी रहता है और उनसे लड़ता है, लेकिन परिवार रियल होता है और उनके भी कुछ डर होते हैं. बेशक, मैं कभी-कभी चिढ़ जाती हूं, लेकिन उनके डर पूरी तरह से जायज हैं.”
View this post on Instagram
मां चाहती थीं आयशा करें सिक्योर्ड जॉब
आयशा ने थिएटर के दिनों का एक किस्सा बताते हुए कहा, “मुझे याद एक है, एक बार मैं थिएटर ग्रुप के साथ गुजरात जाना चाहती थी और मैं बैकस्टेज पर थी. मैं परफॉर्म भी नहीं कर रही थी, इसलिए मेरी मां को झिझक महसूस हो रहा था. वह चाहती थीं कि मैं तब तक इंतजार करूं, जब तक मुझे कोई सिक्योर्ड जॉब नहीं मिलती है. हालांकि, मैंने उनका विरोध किया और मैं गई. मैंने उनसे कहा कि आप परेशान मत हो, मैं आपको सारी अपडेट देती रहूंगी.”
आयशा ने खुद को बताया खुशकिस्मत
आयशा ने बताया कि वह किस्मत वाली हैं कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ. बकौल एक्ट्रेस, “मैं किस्मत वाली हूं कि मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. हर इंडस्ट्री में गलत चीजें होती हैं, लेकिन हमारी इंडस्ट्री को हाइलाइट किया जाता है, क्योंकि हम स्क्रीन पर होते हैं. अगर आप सही, मजबूत और अपने सिद्धांत पर टिके रहते हैं तो आपके साथ गलत नहीं होता है.”