GHKKPM Spoiler Alert: 'गुम है किसी के प्यार में' हुआ बम ब्लास्ट, खतरे में विनायक-सई की जान, क्या मोड़ लेगा शो?
GHKKPM: शो 'गुम है किसी के प्यार में' विराट को जब होश आएगा, तब उसके हाथ खाली होंगे. क्योंकि सई और वीनू के सामने बम फट गया है. क्या सई जिंदा है? वीनू का क्या हुआ? कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है.
![GHKKPM Spoiler Alert: 'गुम है किसी के प्यार में' हुआ बम ब्लास्ट, खतरे में विनायक-सई की जान, क्या मोड़ लेगा शो? Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Sai Died in Blast by Tawde Virat gets Furious Here is What Next GHKKPM Spoiler Alert: 'गुम है किसी के प्यार में' हुआ बम ब्लास्ट, खतरे में विनायक-सई की जान, क्या मोड़ लेगा शो?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/21638b72567888ad319c862ffe7615e81678686489369398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Episode : शो गुम है किसी के प्यार में इस वक्त बहुत ही रोमांचक मोड़ ले चुका है. इस वक्त सई और वीनू जिंदा हैं या नहीं इस बारे में जिज्ञासा बनी हुई है. फैंस जानना चाह रहे हैं कि विनायक के यहां बॉम ब्लास्ट होने के बाद क्या हुआ? इधर विराट को लेकर अपडेट आया है. विराट के घर में बम ब्लास्ट के बाद वह तावड़े के पास जा पहुंचेगा. जी हां, आने वाले एपिसोड में बम ब्लास्ट करने वाले की खैर नहीं. विराट डीजे वाले बहरूपिए यानी तावड़े के अड्डे पर जा कर उसे खूब धूनेगा. वहीं तावड़े के आदमी विराट का प्रचंड गुस्सा देख कर भाग जाएंगे. इस दौरान विराट कहता नजर आएगा कि उसने विराट के परिवार पर हाथ डालने की कोशिश की है, जिसका भुगतान उसे करना पड़ेगा.
अब तक क्या हुआ?
बता दें, होली के खास मौके पर विराट के घर पर होली पार्टी रखी गई थी, जहां बम ब्लास्ट हो गया. ये बम प्लान किया गया था, वहीं बम ब्लास्ट करने वाला पार्टी में ही आया था. उसने बम वीनू के हाथ में गिफ्ट के रूप में पकड़ाया था. एक्साइटमेंट में बच्चे ने कमरे में जा कर गिफ्ट खोलने की कोशिश की, वहीं सई को एक अंजान कॉल ने इस बारे में इत्तेलाह किया तो वो वीनू को हर तरफ ढूंढने लगी. इसके बाद जब वह कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि वीनू गिफ्ट खोल रहा है. गिफ्ट के अंदर लाल पीली नीली तारों से भरा यंत्र निकलता है जिसे वीनू समझ नहीं पाता और कहता है कि अब ये क्या है.
अब आगे क्या होगा?
सई वीनू को बम के साथ देख लेती है और घबरा कर चिल्लाती है. तभी वीनू का हाथ एक तार को छू जाता है और बम ब्लास्ट हो जाता है. अब आगे क्या होगा? क्या वीनू और सई सही सलामत होंगे? क्या सई खुद को बचा पाएगी? क्या सई वीनू को बचा पाएगी? अगर नहीं तो वह इस हादसे से कैसे उभरेगी? शो अब नए मोड़ पर आ गया है.
ये भी पढ़ें : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने की 'जंग' की बात, किसको दे रहे खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)