Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस वक्त बहुत ही इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है. विराट सपने सजा रहा है कि अब पाखी सेअलग हो कर विराट सई के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेगा. लेकिन इस सबका उलट होने वाला है. दरअसल, विराट जैसा सोचेगा वैसा कुछ होगा ही नहीं, जिससे उसे काफी धक्का लगेगा. आने वाले एपिसोड में सई को एहसास होगा कि वह विराट और पाखी का घर तोड़ रही है. इसको लेकर वह डॉ सत्या से शादी करने का फैसला कर लेगी.
शेरवानी-पगड़ी पहन कर विराट पहुंचेगा मंदिर
शो गुम है में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि विराट नीले रंग की शेरवानी और पगड़ी पहन कर दुल्हन बनी सई के पास जाएगा. इस दौरान सई गहरी सोच में होगी. वह विराट के लिए कहेगी कि विराट के प्यार की खातिर उसे ऐसा करना ही होगा. इस दौरान सई प्यार और फर्ज के बीच फंसती नजर आएगी. इसके बाद आएगा शॉकिंग ट्विस्ट जब प्यार और फर्ज में से सई प्यार को नहीं फर्ज को चुनेगी. वह पत्रलेखा और विराट का घर न टूटे इसके लिए रास्ते से हट जाएगी. दोनों बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सई डॉ सत्या का हाथ थाम लेगी. विराट जो कि सज-धज कर सई से मंदिर में शादी करने आएगा, उसके दिल के 100 टुकड़े हो जाएंगे ये देखकर कि सई डॉ सत्या का हाथ थामें खड़ी है.
इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि सई विराट के बीच की गलतफहमियां दूर हो गई थीं, क्योंकि विराट ने सई का कोर्ट में खूब साथ दिया. बाद में काकू ने विराट को सलाह दी थी कि उसे पत्रलेखा को साफ कह देना चाहिए कि वह सई से प्यार करता है और उसके साथ ही रहना चाहता है. विराट ऐसा ही करता है, जिसके बाद पत्रलेखा सुन्न हो जाती है. वहीं आने वाला एपिसोड काफी शॉकिंग है, जिसे देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.