GHKKPM Spoiler Alert : सई की नौकरी को आफत, पाखी की वजह से कैंसल हो रहा लाइसेंस; डॉ. सत्या करेंगे मदद?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में विराट और सत्या के बीच में झगड़ा हो गया है. दरअसल, सई की नौकरी जाने वाली है. सई का मेडिकल लाइसेंस रद्द होने वाला है.
![GHKKPM Spoiler Alert : सई की नौकरी को आफत, पाखी की वजह से कैंसल हो रहा लाइसेंस; डॉ. सत्या करेंगे मदद? Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Sai Medical License Cancelled Satya and Virat Clashed Know More Details GHKKPM Spoiler Alert : सई की नौकरी को आफत, पाखी की वजह से कैंसल हो रहा लाइसेंस; डॉ. सत्या करेंगे मदद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/9779cd6ad1d80d4f0f513b4f5be5dbef1679812425595398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: गुम है किसी के प्यार में शो इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ चुका है. कहानी में नया ट्विस्ट ये है कि सई का मेडिकल लाइसेंस रद्द होने वाला है-वजह है पाखी. पाखी की जान बचाने के लिए सई ने डिसीजन लिया था कि उसका गर्भाशय निकालना होगा. पाखी को इस बारे में जब पता चला कि वह दोबारा मां नहीं बन सकती, ऐसे में वह आग बबूला हो गई. पाखी विराट पर भी गुस्सा करती है, हालांकि विराट पाखी को समझाता है कि ऐसा करना जरूरी था, क्योंकि पाखी की जान को खतरा था.
अब आगे क्या होगा?
ये मुद्दा जल्द ही अस्पताल के पास जाएगा. सई को कोर्ट का नोटिस आएगा, जिसके बाद उसके सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा. सई इस दौरान सीनियर डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाती दिखेगी. जब सई को पता चलेगा कि इस केस की कमान डॉ सत्या के हाथ में है तो वह सत्या के आगे अपनी सफाई पेश करेगी. लेकिन डॉक्टर सत्या के साथ वैसे ही सई का रिश्ता खराब हो गया है, ऐसे में सत्या पर्सनल लेने लगेगा.
सत्या और विराट में भिड़ंत
इस दौरान सत्या और विराट के बीच भिड़ंत हो जाएगी. दरअसल, जब सई सत्या के आगे अपना पक्ष रखेगी, तो सत्या सई को कहेगा कि क्या आप नहीं जानतीं कि आप रिलेशन्स में ऑपरेशन नहीं कर सकतीं. इस पर डॉक्टर सई चुप हो जाएगी. तभी विराट वहां आएगा और कहेगा कि इसमें सई की कोई गलती नहीं है. सत्या विराट को बीच में टांग अड़ाते देख गुस्से में आ जाएगा. गुस्से में वह कहेगा कि आप कौन हैं केस में बोलने वाले आपकी वजह से सई का केस और खराब हो गया है. क्या सई का करियर डूबने से बचा पाएगा विराट, जानना काफी इंट्रस्टिंग है.
ये भी पढ़ें : Video: Salman Khan को मिली धमकी पर राखी सावंत ने किया रिएक्ट, भाईजान के बारे में कहने लगी ये बातें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)