Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है किसी के प्यार में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग ट्रैक चल रहा है. सई पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है, उसका करियर और पर्सनल लाइफ दोनों ही तबाह होने को हैं. लेकिन विराट सई के साथ डटा हुआ है. ये देख कर पत्रलेखा बेहद परेशान है कि सई को विराट का सपोर्ट मिल रहा है. पत्रलेखा ने सई के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है, क्योंकि डॉ सई ने पत्रलेखा का गर्भाशय ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाल दिया था. इस बारे में जानकर तो डॉ सत्या भी हैरान थे कि सई ने प्रोटोकॉल्स को तार तार कर ऐसा क्यों किया. ऐसे में सई की तरफदारी करते हुए विराट ने बताया था कि पत्रलेखा की जान को खतरा था, इस वजह से सई को ऐसा करना पड़ा.
सई को कोर्ट खींच कर ले गई पत्रलेखा
अब अदालत की सुनवाई के दौरान सई के खिलाफ एक के बाद एक आरोप सामने आते हैं, वहीं काकू भी सई के लिए नई मुसीबत खड़ी कर देती है. जिससे की सई पर मेनुपुलेशनन का आरोप लगता है. इस दौरान पत्रलेखा काफी खुश होती है. अब सई को इस बारे में कुछ पता ही नहीं. ऐसे में कोर्ट सई के खिलाफ नतीजे पर पहुंचने वाली होती ही है, कि तभी सई के लिए विराट खड़ा होता है और कोर्ट से दरख्वास्त करता है कि वह सई को पक्ष रखने का मौका तो दें. ये सुन कर पत्रलेखा तमतमाने लगती है.
इस दौरान विराट सई के एक्स पेशेंट्स को अदालत में बुलवाता है और सई के प्रोफेशनलिज्म को दर्शाता है. इससे अदालत प्रभावित होती है. इस दौरान सत्या भी अदालत को विश्वास दिलाता है कि सई को इस बिराह पर ही पक्ष रखने का मौका दिया जाए. अब सई के हाथ में हारी हुई बाजी जीत में बदल जाती है. जिससे पत्रलेखा खाली हाथ रह जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को आभार प्रकट करेगी. दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आएंगे. वहीं कहानी में अब लव ट्रायएंगल की शुरुआत भी होगी. सत्या भी सई को पसंद करता दिखेगा.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज