Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: शो गुम है किसी के प्यार में में विराट और सई के फिर से एक होने की चर्चा हो रही है. ऐसे में सत्या के कदम इस तरफ चल पड़े हैं. दरअसल, सत्या विराट के पास पुलिस स्टेशन की तरफ निकल पड़ा है, ताकि उसे वो सई के दिल में क्या चल रहा है इस बारे में सच बता सके.
क्या है सई के दिल में? सत्या ने विराट के सामने किया खुलासा
आने वाले एपिसोड में विराट को सई के दिल की बात सत्या बताएगा. सई के लिए सत्या कहेगा कि सई अपने फर्ज से पीछे नहीं हटने वाली. वह सत्या की देखभाल के चक्कर में अपनी खुशियों को नजरअंदाज कर रही है. सत्या विराट के सामने ये भी खुलासा कर देगा कि उनकी शादी महज एक समझौता थी. जिसकी वजह से अब वह इस रिश्ते में फंस गई है, जबकि प्यार तो वो विराट से ही करती है.
इस दौरान विराट सत्या की बात को सच नहीं मानेगा. लेकिन सत्या एक-एक बात विराट को बता कर हैरान कर देगा. वह ये भी बताएगा कि सई सत्या से प्यार नहीं करती बल्कि उसने सत्या से इसलिए शादी की ताकि वीनू का घर न टूटे. पत्रलेखा और विराट की शादी टूटी तो वीनू पर असर पड़ता. लेकिन अब जब पत्रलेखा ही नहीं है तो सई को विराट के पास वापस आ जाना चाहिए.
क्या सत्या को छोड़ विराट के पास जाएगी सई?
सत्या विराट को कहेगा कि उसे कोई हक नहीं है कि वो दो प्यार करने वालों के बीच आए. वहीं विराट कहेगा कि उसने सई को मनाने की बहुत कोशिशें की थीं. लेकिन सई अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगी. अब आगे क्या होगा? सत्या ने तो सई को इजाजत दे दी है, लेकिन क्या सईस अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज कर वापस विराट के पास जाएगी? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.