Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में सवि ने पहली मुलाकात में ही ईशान को परेशान कर दिया. पर अब बारी आई है रेवेंज की. ईशान को अब मौका मिला है सई से बदला लेने का. ऐसे में क्या सई को उसका किया भारी पड़ने वाला है?
घबराई सई के चेहरे पर क्या ईशान को दिखेगी खास किस्म की ललक?
अब शो में ट्विस्ट तब आएगा जब ईशान का दिल अचानक सई की मदद करने का करेगा. शो में क्या होगा कि सई जैसे ही अपने डिबेट कॉम्प्टिशन के लिए वेन्यू पर पहुंचेगी तो पाएगी कि ईशान ही उस डिबेट कॉम्पिटीशन का जज है. ऐसे में सवि की तो गई भैंस पानी में. सवि के बाकी दोस्त उसे लेकर काफी कॉन्फिडेंट होंगे कि वे तो ये कॉम्पिटिशन हार ही नहीं सकते. जज के सामने सवि की काफी तारीफें होंगी. ऐसे में सवि चुपचाप ईशान के सामने खड़ी रहेगी.
सवि को सरप्राइज करेगा ईशान?
अब आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होगा कि ईशान सवि की खबर लेता दिखेगा. क्योंकि दो बार सवि ने ईशान को परेशान किया. ऐसे में ईशान के पास बदला लेने का अच्छा खासा मौका है. ईशान इसके बाद अचानक रुक जाएगा और सवि की काबिलियत पहचानते हुए उसे डिजर्विंग पोजिशन देगा. ऐसे में सवि की जान में जान आएगी. बता दें, आने वाले एपिसोड में सवि और रीवा में भी टक्कर देखने को मिलेगी. ऐसे में कॉम्पिटीशन तगड़ा होगा. ईशान के लिए आगे बड़ी बड़ी मुसीबतें खड़ी होने वाली हैं. ऐसे में ईशान वक्त और हालातों के बीच मजबूर हो जाएगा. सवि-रीवा और ईशान के बीच तगड़ा लव ट्रायएंगल बनने वाला है.